Kushinagar: ग्राम प्रधान पति की दबंगई से परेशान 20 दलितों ने मकान बेचने का लगाया पोस्टर, जानें- क्या है पूरा मामला
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर के एक गांव में प्रधान पति ने दलितों की जमीन पर जबरन टंकी बनाने का प्रस्ताव तैयार कर दिया जिससे नाराज लोगों ने अपना मकान बेचने का फैसला कर लिया.
UP News: कुशीनगर (Kushinagar) जिले के सपहा दहाउर गांव की दलित बस्ती में 20 लोगों ने 'मकान बिकाऊ' (House on Sell) होने का पोस्टर लगा दिया जिससे इलाके में हड़कंप मच गया है. दलित बस्ती के लोगों का आरोप है कि पानी की टैंक लगाने के नाम पर ग्राम प्रधान पति महफूज खान उन्हें प्रताड़ित कर रहे हैं इसलिए उन्होंने अपने मकान पर पोस्ट लगा दिए हैं. दलित बस्ती की महिलाओं ने महफूज खान पर दबंगई करने और डराने का आरोप लगाया है.
हरिजनों की जमीन पर जबरन टंकी बनाने का प्रस्ताव
दो समुदायों का मामला सामने आने पर सोमवार देर रात पुलिस अधिकारी गांव में पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया. इस दौरान पुलिसकर्मियों ने घरों पर लगा पोस्टर भी फाड़ दिया लेकिन ग्रामीण अपनी बात पर अड़े हुए हैं. ग्रामीणों का कहना है कि हरिजन आबादी की जमीन पर अगर पानी की टंकी बनी तो वे गांव से पलायन कर जाएंगे. मीडिया में मामला सामने आने के बाद अपर जिलाधिकारी और अपर पुलिस अधीक्षक भी मौके पर पहुंचे और गांव वालों को आश्वस्त किए किया कि यहां पर पानी की टंकी बनाने के काम को अभी होल्ड कर दिया गया है.
यह है पूरा मामला
कप्तानगंज तहसील के सपहा दहाउर टोले में 284 नंबर की जमीन हरिजन आबादी के नाम पर दर्ज है. ग्राम प्रधान इशरत जहां के पति महफूज खान ने अनुसूचित जाति की आबादी पर पानी की टंकी बनवाने का प्रस्ताव तैयार किया है जिसका विरोध जताने पर प्रधान प्रतिनिधि ने मुकदमा भी दर्ज करा दिया. महफूज खान पर ग्रामीणों को परेशान करने के आरोप हैं. उत्पीड़न से तंग आकर ही लोगों ने मकान बेचने का फैसला लिया है.
पोस्टर लगाने की कराई जाएगी जांच
मामले की जानकारी मिलने पर एडीएम देवीदयाल वर्मा और एएसपी रितेश कुमार सिंह मौके पर पहुंचे. ग्रामिणों की सुनने के बाद पानी की टंकी के लिए दूसरी जमीन चिह्नित करने का निर्देश दिया. इसके बाद ग्रामीण शांत हुए. एडीएम देवी दयाल वर्मा ने बताया कि ग्रामीणों से बात की गई है और पानी की टंकी के लिए कोई और सरकारी जमीन की तलाश की जा रही है. गांव में लगे पोस्टर के सवाल पर कहा कि इस प्रकरण की अलग से जांच कराई जा रही है.
ये भी पढ़ें -
Watch: लिफ्ट में बच्चे को कुत्ते ने काटा, दर्द से कराहने लगा मासूम, बेफिक्र होकर निकल गई महिला