Kushinagar News: कुशीनगर में शोभायात्रा के दौरान दो समुदाय आपस में भिडे़, पटाखे जलाने को लेकर हुआ था विवाद
UP News: 22 जनवरी को कुशीनगर में रामलला की शोभायात्रा निकाली गई. इस दौरान पटाखे फोड़ने को लेकर दो समुदाय आपस में भिड़ गए. जिसमें मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंचकर दोनों पक्षों को शांत किया गया .
Kushinagar News: 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हुई. पूरे देश में राम भक्तों ने दिवाली मनाई . भक्तों ने प्रभु के प्रति अपने- अपने तरीके से भाव प्रकट किए .और कहीं जगह शोभायात्रा भी निकाली गई. इसी बीच कुशीनगर में शोभायात्रा में फोड़े जा रहे पटाखे को लेकर विवाद हो गया. कुछ लोगों द्वारा पथराव भी किया गया. शोभा यात्रा निकाल रहे राम भक्तों ने पथराव करने का आरोप लगाया है. इस वारदात से दो पक्षों को लेकर कहासुनी हो गई. जिसमें स्थानीय पुलिस द्वारा मौके पर पहुंच कर दोनों पक्षों को शांत किया गया.
यह पूरा मामला कसाय थाना क्षेत्र के बाजार टोला का है. सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा था कि जहां प्रभु श्रीराम की शोभा यात्रा निकाली जा रही थी. और शोभा यात्रा में पटाखे फोड़ने को लेकर दो समुदायों के बीच विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि पत्थरबाजी होने लगी. सूचना पाते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामला को शांत किया. और चार लोगो को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही. और कसया थाना क्षेत्र के एसपी रितेश सिंह ने कहा कि इस वारदात को लेकर कोई गलत अफवाह न फैलाएं.
एसपी ने कहा गलत अफवाह न फैलाए
पूरी घटना की जानकारी जब कुशीनगर थाना के एसपी से पूछी गयी तो उन्होनें बताया कि थाना कसया के अन्तर्गत प्राण प्रतिष्ठा को लेकर राम भक्तों द्वारा शोभा यात्रा निकाली जा रही थी. शोभायात्रा में पटाखे फोड़ने को लेकर दो पक्षों को लेकर कहासुनी हो गई, और विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई जिसमें थाना स्थानीय पुलिस द्वारा मौके पर पहुंच कर मामला को शांत करवाया गया. और प्रकरण में चार व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. कृपया इसको लेकर कोई गलत भ्रामक अफवाह न फैलाएं . ऐसे गलत भ्रामक अफवाह फैलाने वालों पर कार्यवाही की जाएगी.
ये भी पढ़ें: Kushinagar News: कुशीनगर पुलिस के हत्थे चढ़े जालसाज, विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर की थी ठगी