UP Election Result: कुशीनगर की सातों सीट पर BJP ने किया क्लीन स्वीप, स्वामी प्रसाद मौर्य और अजय लल्लू भी चुनाव हारे
UP Election Result: कुशीनगर में पहली बार सातों सीट भाजपा के खाते में गई है. 7 विधानसभा सीटों पर बीजेपी ने 2017 से भी बड़ी जीत दर्ज की है.
UP Election Result: कुशीनगर जिले के कुल 7 विधानसभा सीटों पर बीजेपी ने 2017 से भी बड़ी जीत दर्ज की है. भाजपा ने इस बार सातों सीटों पर क्लीन स्वीप कर दिया है. भाजपा छोड़कर सपा में आये स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) भी चुनाव हार गए हैं. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू (Ajay Kumar Lallu)को भी हार का सामना करना पड़ा है. एबीपी न्यूज ने पहले ही भाजपा के क्लीन स्वीप करने की बात बताई थी. जीते हुए प्रत्याशियों ने इसका श्रेय मोदी और योगी सरकार को दिया है. कुशीनगर में पहली बार सातों सीट भाजपा के खाते में गई है. इस जीत के बाद भाजपा नेता आरपीएन सिंह ने एबीपी न्यूज से बात करते हुए इसका कारण प्रधानमंत्री का जनता से सीधे कनेक्टिविटी को बताया है. कुशीनगर में कुल 91 प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ा था.
खड्डा सीट
सबसे पहले बात करते हैं 329 - खड्डा विधानसभा की. इस विधानसभा सीट पर कुल 11 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे. यहां विवेकानंद पाण्डेय बीजेपी + निषाद पार्टी गठबंधन प्रत्याशी 88,291 वोट पाकर विजयी घोषित किए गए हैं. दूसरे नम्बर पर निर्दलीय प्रत्याशी विजय कुशवाहा 46,840 मत पाकर दूसरे नम्बर पर रहे. सपा यहां तीसरे नम्बर रही.
पडरौना सीट
दूसरा विधानसभा 330 पडरौना की बात करें तो यहां भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल 1,14,496 वोट पाकर विजयी घोषित किए गए हैं. सपा प्रत्याशी विक्रमा यादव 72,488 वोट पाने में सफल रहे. यहां कुल 15 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे. इसके पूर्व इस सीट से स्वामी प्रसाद मौर्य लगातार तीन बार विधायक चुने गए थे.
UP Election Result: यूपी में मिली करारी हार के बाद क्या बोले अखिलेश यादव, जानिए पहला रिएक्शन
तमकुहीराज सीट
इसके बाद हम बात करें कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष की 331 तमकुहीराज विधानसभा सीट की तो यहां से भी भाजपा ने जीत हासिल की है. भाजपा प्रत्याशी असीम कुमार राय को 11,4957 वोट मिला है. दूसरे सपा प्रत्याशी उदय नारायण गुप्ता को 48,426 वोट मिला है. अजय लल्लू तीसरे नम्बर पर चले गए हैं. उन्हें 33,370 वोट ही मिल पाया. अजय लल्लू इस सीट से लगातार दो बार विधायक चुने गए थे. वह इस बार जीत की हैट्रिक लगाने के लिए लड़ रहे थे लेकिन वह चुनाव हार गए हैं.
फाजिलनगर सीट
सबसे हॉट सीट 332 फाजिलनगर विधानसभा सीट से सपा के कद्दावर नेता स्वामी प्रसाद मौर्य चुनाव हार गए हैं. इस सीट से भाजपा प्रत्याशी ने 1,10,226 वोट पाकर जीत हासिल किया है. सपा प्रत्याशी स्वामी प्रसाद मौर्य 67,082 वोट पाकर दूसरे नम्बर पर रहे. इस सीट से कुल 14 प्रत्याशी चुनाव मैदान में चुनाव लड़ रहे थे. भाजपा ने लगातार दो बार से विधायक रहे गंगा सिंह कुशवाहा के बेटे सुरेंद्र कुशवाहा को टिकट देकर जातिगत समीकरण में फिट बैठाने का काम की थी जिसमे वह सफल रही.
कुशीनगर सीट
कुशीनगर 333 विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी पीएन पाठक 1,15,268 मत पाकर विजयी घोषित किये गए हैं. यहां सपा उम्मीदवार राजेश प्रताप राव 80,478 वोट पाकर दूसरे नम्बर पर रहे. इस विधानसभा सीट से कुल 14 प्रत्याशी चुनाव लड़े थे. भाजपा ने अपने सिटिंग विधायक रजनीकांत मणि त्रिपाठी का टिकट काटकर पीएन पाठक को उम्मीदवार बनाया था. वही सपा ने दो बार विधानसभा चुनाव लड़ चुके राजेश प्रताप राव को अपना उम्मीदवार बनाया था. इस सीट पर जातिगत समीकरण को देखते हुए कहें तो ब्राह्मण बाहुल्य सीट से एक बार फिर ब्राह्मण विधायक चुने गए हैं.
हाटा सीट
हाटा 334 विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी मोहन वर्मा 1,20,666 वोट पाकर विजयी घोषित किए गए हैं. यहां सपा प्रत्याशी रणविजय सिंह 61,301 वोट पाकर दूसरे नम्बर पर रहे. इस विधानसभा सीट पर कुल 13 प्रत्याशी चुनाव मैदान में चुनाव लड़े थे. भाजपा ने यहां अपने सिटिंग विधायक पवन केडिया का टिकट काटकर नगरपालिका अध्यक्ष मोहन वर्मा को टिकट दिया था. वहीं सपा ने पूर्व मंत्री राधेश्याम सिंह के पुत्र रणविजय सिंह को उम्मीदवार बनाया था.
रामकोला सीट
335 रामकोला (सुरक्षित) सीट से भाजपा प्रत्याशी विनय प्रकाश गोंड़ ने 1,24,793 वोट पाकर जीत हासिल की है. इस सीट से सुभासपा प्रत्याशी पूर्णमासी देहाती 52,249 मत पाकर दूसरे नम्बर पर रहे. इस सीट पर कुल 12 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे.
आरपीएन सिंह ने क्या कहा
भाजपा नेता आरपीएन सिंह ने इस जीत को जनता की जीत बताते हुए कहा कि पीएम मोदी ने सीधे जनता से कनेक्ट होकर काम किया है. यही वजह रही कि भाजपा ने यूपी में प्रचंड बहुमत हासिल किया है. कुशीनगर की सातों सीट पर भाजपा ने क्लीन स्वीप किया है. इसके लिए जनता को बधाई है. यह विकास की जीत है.