Kushinagar News: संविदा स्वास्थ्यकर्मी की मौत पर मृतक की पत्नी ने CMO पर लगाए गंभीर आरोप, ठहराया मौत का जिम्मेदार
UP News: मृतक की पत्नी ने CMO पर मृतक से 5 हजार रुपए प्रति माह मांगने का आरोप लगाया है जिसकी वजह से वह डिप्रेशन में था. परिजनों ने गांव के सामने रामकोला-पडरौना मार्ग को जाम कर दिया.
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर (Kushinagar) में संविदा स्वास्थ्यकर्मी की मौत पर मृतक की पत्नी ने सीएमओ पर गंभीर आरोप लगाए हैं. मृतक की पत्नी ने सीएमओ पर मानसिक और आर्थिक प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए पति की मौत का जिम्मेदार बताया है. पत्नी ने थाने में दिए तहरीर में लिखा है कि मरते समय पति ने कहा कि, सीएमओ (CMO) और उसके ड्राइवर के चलते मौत हुई है. मृतक की पत्नी पूनम ने रामकोला पुलिस को सीएमओ पर कार्रवाई के लिए तहरीर दिया है. मृतक मनोज और पत्नी पूनम दोनों स्वास्थ्य विभाग के NHM में संविदा कर्मी के पद पर कार्यरत थे.
ये आरोप भी लगाया
मृतक की पत्नी ने सीएमओ पर मृतक से 5 हजार रुपए प्रति माह मांगने का आरोप भी लगाया है जिसकी वजह से वह डिप्रेशन में था. जब मुकदमा दर्ज नहीं हुआ तो पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने गांव के सामने रामकोला पडरौना मार्ग (BT मार्ग) को जाम कर दिया. पुलिस के काफी समझाने और जांच कर कार्रवाई का आश्वासन देने के बाद परिजनों का जाम समाप्त हुआ. गम्भीर आरोप के बाद सीएमओ ने पूरे मामले को झूठा और बेबुनियाद बताया है.
Azam Khan News: आजम खान पर केस के बाद सियासत तेज, अब विधायक बेटे अब्दुल्ला आजम ने दी चेतावनी
मौत प्रताड़ना से हुई-पत्नी
कुशीनगर जनपद के रामकोला थाना क्षेत्र के पपउर गांव का रहने वाला मनोज और उसकी पत्नी पूनम दोनों स्वास्थ्य विभाग के NHM में संविदा कर्मी के रूप में काम करते हैं. दोनों नौकरी कर रहे थे. कल देर रात अचानक मनोज की हार्ट अटैक से मौत हो गई. मौत के बाद पत्नी ने CMO कुशीनगर पर यह आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर सौंपी है कि उसके पति मनोज की मौत उनकी प्रताड़ना से हुई है.
आरोप बेबुनियाद-सीएमओ
तहरीर में मृतक की पत्नी पूनम ने लिखा है कि, मनोज ने अंतिम समय में कहा था कि उसकी मौत CMO और उनके ड्राइवर की वजह से हो रही है. थाने को दिए तहरीर में लिखा गया है कि CMO हर महीने पांच हजार रुपए अवैध वसूली करना चाहते थे. पैसा नहीं देने की वजह से बार बार स्थानांतरण कर रहे थे. उसी वजह से वह मानसिक रूप से अवसाद में चले गए थे और उनका हार्ट फेल कर गया, जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई. गंभीर आरोपों के जवाब में CMO कुशीनगर ने कहा कि यह सभी आरोप झूठे और बेबुनियाद हैं. यह सब मनगढ़ंत कहानी है.