(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Kushinagar News: फायरिंग में बाल-बाल बचे BJP के ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि, पुलिस के सामने चली गोली, आरोपी डॉक्टर गिरफ्तार
Kushinagar Firing Incident: सड़क बनने का काम शुरू हुआ था कि इसी दौरान डॉक्टर संजीव सिंह ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल निकालकर बीजेपी ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सुधीर राव पर फायर कर दिया.
Uttar Pradesh News: यूपी के कुशीनगर (Kushinagar) में कसया थाने के सुभाष नगर में रास्ते के विवाद के बाद बीजेपी ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि पर फायरिंग (Firing Incident) से सनसनी फैल गई. पुलिस की मौजूदगी में सरकारी चिकित्सक ने बीजेपी (BJP) के ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि पर फायरिंग किया. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने चिकित्सक से पिस्टल छीन लिया जिससे ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सुधीर राव बाल-बाल बच गए. पुलिस ने फायरिंग करने वाले चिकित्सक को हिरासत में ले लिया है. सरेआम फायरिंग से क्षेत्र में दहशत बना हुआ है. पुलिस (Kushinagar Police) ने मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी सरकारी डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया है.
पिस्टल निकालकर तान दिया
कसया नगर के सुभाष नगर में नगर पालिका द्वारा सड़क का निर्माण कराया जा रहा था. रास्ते को लेकर कई बार विवाद हो चुका था. बुधवार को कसया थाने की पुलिस ने मौके पर जाकर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सुधीर राव और रास्ता निर्माण का विरोध करने वाले सरकारी डॉक्टर संजीव सिंह को बुलाया था. अभी सड़क बनने का काम शुरू हुआ था कि इसी दौरान डॉक्टर संजीव सिंह ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल निकालकर बीजेपी ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सुधीर राव पर तान दिया. यह देखकर मौके पर मौजूद पुलिस के जवान उन्हें पिस्टल रखने की हिदायत देने लगे लेकिन इस बीच डॉक्टर संजीव सिंह ने फायर कर दिया.
किया गया गिरफ्तार
गनीमत यह रही कि गोली किसी को लगी नहीं और कोई बड़ी घटना होने से बच गई. फायरिंग की आवाज सुनकर भगदड़ मच गई. लोगों में डर का माहौल हो गया. पुलिस ने साहस का परिचय देते हुए डॉक्टर से पिस्टल छीन लिया और उसे हिरासत में ले लिया. ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सुधीर राव ने कसया थाने में तहरीर देकर सख्त कार्रवाई की मांग की है .
पुलिस अधीक्षक धवल जयसवाल ने बताया कि, रास्ते के विवाद में डॉक्टर संजीव सिंह ने लाइसेंसी पिस्टल निकाल लिया था. पुलिस के जवानों द्वारा पिस्टल छीनने का प्रयास करने के दौरान फायरिंग हो गई. पुलिस ने फायरिंग करने वाले चिकित्सक को गिरफ्तार करने के साथ ही पिस्टल को भी जब्त कर लिया है.
Aligarh News: हाईटेंशन तार की चपेट में आई मजदूरों को ले जा रही बस, करंट लगने से 15 झुलसे