Uttar Pradesh News: यूपी के कुशीनगर (Kushinagar) में ग्रामीणों की सक्रियता से गांजे की बड़ी बरामदगी हुई है. यहां कसया थाने की पुलिस (Kushinagar Police) ने एनएच 28 गोपालगढ़ से बोलेरो में लादकर ले जाते समय 291 किलो गांजा बरामद किया है. बरामद गांजे की कीमत लगभग 60 लाख रुपए बताई जा रही है. पुलिस ने कुशीनगर के रहने वाले एक गांजा तस्कर को भी गिरफ्तार किया है. तस्कर गांजे को बोलेरो में लादकर आंध्र प्रदेश से लेकर कुशीनगर आए थे जिसे छोटे छोटे बाजार में बेचने की योजना बना रहे थे. मंगलवार को पुलिस कार्यालय पर अपर पुलिस अधीक्षक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस पूरे मामले का खुलासा किया.


कैसे पकड़ा गया
कुशीनगर जनपद की कसया पुलिस को मुखबिर से जानकारी मिली कि मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले लोग एनएच 28 पर गोपालगढ़ के पास आने वाले हैं. सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस ने वाहनों की जांच शुरू कर दिया. इस बीच ग्रामीणों ने पुलिस को फोन करके बताया की गोपालगढ़ स्थित हंसराज हॉस्पिटल के पास एक मकान से कुछ लोग बोलेरो में बोरे की लड़ाई कर रहे हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने तलाशी लिया तो उसकी डिक्की और सीट के नीचे छिपाकर रखा गया गांजा बरामद हो गया.


Prayagraj News: आज इलाहाबाद HC में माफिया बृजेश सिंह की पेशी, 36 साल पुराने सामूहिक नरसंहार का है मामला 


तस्कर गिरफ्तार
बोलेरो में बैठे तस्कर को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. बरामद गांजे का जब वजन कराया गया तो उसका वजन 291 किलो है. बरामद गांजे की कीमत इंटरनेशनल मार्केट में लगभग 60 लाख रुपए बताई जा रही है. गिरफ्तार तस्कर रामेश्वर ओझा कुशीनगर के सेवरही थाने के बभनौली गांव का रहने वाला है. वह गांजे को आंध्र प्रदेश से बोलेरो में लादकर कुशीनगर लेकर आया था जहां छोटे छोटे बाजारों में सप्लाई करना था.


एएसपी ने क्या कहा
प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह ने बताया कि, पुलिस ने बोलेरो में लदा 291 किलो गांजा बरामद किया है जिसकी कीमत लगभग 60 लाख रुपए है. पुलिस गिरफ्तार तस्कर से पूरे रैकेट के बारे में पूछताछ कर रही है. जल्द ही इस अवैध धंधे से जुड़े अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया जायेगा.


UP Politics: 'पहले कहा मैनपुरी से लडूंगा चुनाव', मामले ने पकड़ा तूल तो अब शिवपाल सिंह यादव ने दी सफाई