UP Crime News: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां 5 साल की मासूम बच्ची को पहले गोद लिया गया फिर मासूम बच्ची के साथ बर्बरता की सारी हदें पार कर दी गई. फिर एक दिन बच्ची की हत्या का प्रयास हुआ. जिसका वीडियो, जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो सनसनी फैल गई. कुशीनगर में बीते 19 जनवरी को सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो ने लोगों को ऐसा झकझोरा कि, जिसने भी वीडियो देखा सबने यही कहा यह मां तो नहीं हो सकती. मामला कुशीनगर जिले के कुबेरस्थान थाना क्षेत्र के सेमरा लक्ष्मीपुर का है. 


5 साल की मासूम बच्ची रोती रही, गिड़गिड़ाते रही पर महिला का दिल नही पसीजा. मां बनने का सपना लिए गोद ली गई बच्ची यह नहीं जान पाई कि यह मां नहीं थी, बल्कि बच्ची के साथ रोजाना बर्बरता होती थी. वायरल वीडियो में सब्जी काटने वाले धारदार हथियार से बच्ची के ऊपर हत्या की नीयत से बच्ची पर कई बार प्रहार किये जा रहे हैं. बच्ची चिल्ला रही थी, रो रही थी और कह रही थी कि मुझे छोड़ दो, लेकिन उस महिला को उस बच्ची पर थोड़ा भी तरस नही आया. कभी हाथ मोड़ा तो कभी थप्पड़ मारे. जब जी भी नही भरा तो धक्के भी मारे. बच्ची डरी थी, सहमी थी, पर कहे तो किस से कहे. यह सब पास का पड़ोसी रोज देखता था. फिर उसने उस महिला की सारी हरकते अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर वीडियो वायरल कर दिया.


गोद ली बच्ची पर की बर्बरता की हदें पार 


जानकारी के मुताबिक महिला का कोई संतान नही है. जो एक साल पहले बिहार के पश्चिमी चंपारण के गांव पिपरहिया के रहने वाले अपने रिश्तेदार मोहम्मद आलम से इस बच्ची को गोद लिया था. गोद देने वाला शख्स मोहम्मद आलम की पहले से 9 लड़कियां हैं. ऐसे में उनके भविष्य को लेकर चिंतित रहने वाले मोहम्मद आलम को जब अपनी 5 साल की मासूम बच्ची अमीना खातून के बेहतर भविष्य का रास्ता दिखा तो उसने बच्ची तो गोद देने का सोचा और उसने अपने रिश्तेदार आसमा खातून को अपनी बच्ची दे दी, लेकिन उसे यह नही पता था कि उसकी बच्ची के साथ क्या होने वाला है.


गोद लेने वाली महिला आसमा खातून की तरफ से बच्ची के साथ रोजाना बर्बरता की सारी हदें पार की जाने लगी. तेज धारदार हथियार से बच्ची के ऊपर उसकी हत्या की नीयत से रोजाना उस पर जुल्म होते थे. जिसकी गवाही बच्ची का चेहरा साफ बता रहा है. फिलहाल सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पीड़ित बच्ची के पिता की दी तहरीर पर पुलिस ने पुलिस ने 323,506,307 धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर फरार चल रही महिला को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है. (शैलेंद्र कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)


ये भी पढ़ें: UP News: 9वीं बार बिहार के सीएम बने नीतीश कुमार, सीएम योगी आदित्यनाथ सहित इन नेताओं ने दी बधाई