Kushinagar News: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में कपड़े धोने को लेकर दो भाईयों के बीच विवाद हो गया. झगड़ा इस कदर बढ़ा कि एक भाई ने अपनी कनपटी पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली. झगड़ा कपड़े धोने और छत से पानी गिरने को लेकर शुरू हुआ था, जिसके बाद देवरानी और जेठानी के बीच कहासुनी हो गई. और फिर झगड़ा दोनों भाईयों तक पहुंच गया. इस घटना के बाद पूरे इलाके में कोहराम मच गया है. सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
घटना रामकोला थाना क्षेत्र सौनहा गांव की है. इस गांव के रमाकांत प्रसाद की दो शादियां हैं. पहली पत्नी की मौत हो गई है, जिससे उनके दो लड़के सविंदर (35) तथा राणा अखिलेश (30) एक बेटी है. दूसरी पत्नी से एक बेटा अरुण है,. तीनों भाई अलग-अलग रहते हैं।. मंगलवार को सविंदर की पत्नी छत पर बच्चों के कपड़े धो रही थी।. छत से पानी राणा अखिलेश के घर की तरफ जा रहा था. इसे लेकर राणा अखिलेश की पत्नी सविता से झगड़ा होने लगा. इस बीच राणा अखिलेश ने भी भाभी संगीता भला-बुरा कह दिया. जिसके बाद संगीता ने सविंदर को सारी बात बताई.
कपड़े धोने को लेकर हुआ था विवाद
सविंदर के घर पहुंचने पर दोनों भाईयों के बीच लड़ाई होने लगी. महिलाएं भी एक दूसरे से झगड़ रही थीं, इसी दौरान छोटा भाई राणा घर में रखा तमंचा लेकर आया और छत पर चढ़ गया, उसने बाहर से कुंडी लगा दी. फिर उसने पहले फायर हवा में किया और दूसरा फायर अपनी कनपटी के दाहिनी ओर रखकर कर दिया. गोली की आवाज सुनकर परिवार के लोग छत की ओर दौड़े, लेकिन दरवाजा अंदर से बंद होने के कारण पहुंचने में समय लगा. तब तक राणा अखिलेश की मौत हो चुकी थी.
घटना की सूचना तत्काल सविंदर ने रामकोला थाने के एसएचओ राजू सिंह को दी. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और खून से लथपथ शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस को मौके से एक तमंचा, पांच कारतूस और दो खोखे बरामद किए घटना की जानकारी मिलते ही एएसपी रितेश कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और घटना के बारे में जानकारी ली. पति की मौते के बाद पत्नी को रो-रोकर बुरा हाल है.