Kushinagar News: कुशीनगर पुलिस ने बीते दिनों युवक की सिर कटी लाश मिलने के मामले का खुलासा किया है. पुलिस के मुताबिक मृतक मुमताज के परिवार की युवती से गांव का इशहाक नाम का युवक प्रेम करता था, मुमताज इसका विरोध करता था. मुमताज की वजह से युवती और हत्यारोपी में बातचीत बंद हो गई थी. जिस आरोप इशहाक ने उसकी करने की ठान ली. आरोपी ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर युवक नृशंस हत्या कर दी और शव को नदी के किनारे दिया.
बीते 16 दिसम्बर को कसया थाना क्षेत्र के कोल्हुआ गांव में 22 वर्षीय युवक मुमताज की बेरहमी से हत्या कर दी गई. हत्यारो ने सर और धड़ अलग को कर दिया. जिसका पुलिस ने बुधवार को खुलासा किया. एसपी धवल जायसवाल ने बताया कि कोल्हुआ गांव के मुमताज की हत्या की जानकारी होने पर केस दर्ज कर जांच-पड़ताल की जा रही थी. घटना का खुलासा करने के लिए कसया थाने की पुलिस, स्वॉट और सर्विलांस टीम को लगाया गया था.
आरोपियों के खिलाफ बढ़ाई गई धाराएं
घटना के शीघ्र पर्दाफाश के लिए टीमें गठित कर दी गई थीं. टीमें अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर घटना की तह तक जाने में जुटी थीं. इसी बीच पता चला कि घटना में प्रयुक्त बाइक के साथ हत्यारोपी प्रेम नगर चौराहे से कहीं भागने की फिराक में हैं. सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने प्रेमनगर से कोट मंदिर जाने वाले मार्ग पर घेराबंदी कर तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया.
इनकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त दाव व बाइक को पुलिस ने बरामद कर लिया. गिरफ्तार हत्यारोपियों में कोल्हुआ गांव के मुर्तुजा हुसैन का पुत्र इशहाक अली और दो बाल अपचारी हैं. इसके आधार पर मुकदमे में आर्म्स एक्ट की बढ़ोतरी कर ली गई है. इन्हें गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में कसया थाने के प्रभारी निरीक्षक गिरिजेश उपाध्याय, स्वॉट टीम प्रभारी आलोक यादव और सर्विलांस सेल प्रभारी शरद भारती अपनी टीम के साथ शामिल थे.
आरोपी से चल रहा था विवाद
एसपी धवल जायसवाल ने बताया कि अभियुक्त इसहाक व मुमताज की आपस में बनती नहीं थी. इस कारण मुमताज आए दिन इशहाक को गाली देता रहता था. इशहाक यूट्यूब पर अपना चैनल बनाया था, जिस पर रील व वीडियो बनाकर डालता था. इसे लेकर मुमताज गांववालों के सामने इसहाक का मजाक उड़ाता था. एसपी ने बताया कि अभियुक्त इशहाक का मुमताज के परिवार की युवती से प्रेम संबंध था.
इसे लेकर मुमताज युवती को को मारा-पीटा था. उसके बाद युवती ने इशहाक से बातचीत बंद बंद कर दी. इशहाक ने अपने नजदीकी मित्रों के साथ मिलकर मुमताज की हत्या की योजना बनाई. 16 दिसंबर की शाम को इशहाक अपने साथियों के साथ मिलकर मुमताज की हत्या कर दी और उसका सिर काटकर नदी में फेंक दिया, ताकि उसकी पहचान न हो सके. एसपी ने बताया कि इस जघन्य हत्या का पर्दाफाश करने के लिए पुलिस टीम को 25 हजार रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की गई है.
ये भी पढ़ें: Hardoi News: हरदोई में कपड़ा व्यापारी के अपहरण से सनसनी, पुलिस की कई टीमें कर रही तलाश