Kushinagar Video Viral: कुशीनगर में दंबगों ने युवक को निर्वस्त्र कर पीटा, वीडियो वायरल होने पर चार आरोपी गिरफ्तार
Kushinagar News: कुशीनगर में दो युवकों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. आरोपियों के घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. शिकायत पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया.
![Kushinagar Video Viral: कुशीनगर में दंबगों ने युवक को निर्वस्त्र कर पीटा, वीडियो वायरल होने पर चार आरोपी गिरफ्तार Kushinagara Crime News fight video viral in social media police arrested four accused ann Kushinagar Video Viral: कुशीनगर में दंबगों ने युवक को निर्वस्त्र कर पीटा, वीडियो वायरल होने पर चार आरोपी गिरफ्तार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/29/60951991b6dd8ea49cecf8f5ade62e291703833704450898_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kushinagar Crime News: उत्तर प्रदेश सरकार अपराध खत्म करने को लेकर भले ही लाख दावे कर रही हो लेकिन हकीकत दावों के उलट दिखाई पड़ रही हैं. कुशीनगर जिले से एक मामला सामने आया है जिसने सरकारी दावों का आईना दिखाया है. यहां अल्पसंख्यक समुदाय के दो किशोरों को आधा दर्जन से अधिक युवक ने लात, घुसे, बेल्ट और तलाब में खड़ा कर पिटाई कर दी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. परिजनों के तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर चार युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
दरअसल ये घटना रामकोला थाना क्षेत्र के रामपुर भाठ गांव की बताई जा रही है. घटना को लेकर बताया गया कि 4 दिसंबर को दो युवक छात्र को स्कूल से अपने साथ बहला फुसलाकर बाइक कर ले जाते है. साथ ही उसका मित्र भी पीछे पीछे जाता है. सुनसान जगह पर ले जाकर छात्र पर आरोप लगाते है कि तुम एक लड़की के साथ छेड़छाड़ करते हो. इसके बाद युवकों ने छात्र को निर्वस्त्र कर लात घुसे बेल्ट से बेरहमी से पीटा.
आरोपियों के डर से स्कूल जाना छोड़ा
आरोपियों ने इस घटना वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. जिस पर पीड़ित छात्र के पिता ने रामकोला पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की. पुलिस ने युवक के पिता की तहरीर पर केस दर्ज चार व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया है.पीड़ित छात्र के पिता ने पुलिस को बताया कि उनका बेटा इंटर कॉलेज में पढ़ता है. चार दिसंबर को आठ लोग उसे गांव से जबरन गाड़ी में उठाकर ले गए और उसे निर्वस्त्र कर जूते व बेल्ट से पिटाई की. इस घटना से डरे सहमे बेटे ने स्कूल जाना छोड़ दिया है.
पुलिस ने चार आरोपियों को किया गिरफ्तार
इसे गंभीरता से लेते हुए रामकोला थाने के एसएचओ राजू सिंह ने वीडियो के आधार पर चार नामजद सहित कुल आठ लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. इस मामले में पुलिस चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ कर रही है. वीडियो वायरल को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह ने कहा कि वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर कार्रवाई की जा रही है. अभी तक सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चार युवकों को गिरफ्तार किया गया है और पूछताछ की जा रही है.
ये भी पढ़ें: वाराणसी और लखनऊ हवाई अड्डे से कई फ्लाइट्स कैंसल, कई डायवर्ट, कुछ लेट, जानें- लेटेस्ट अपडेट्स
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)