गोरखपुर: बाबा राघवदास का जन्‍म 12 दिसंबर को हुआ था. उनके जन्‍मदिवस के मौके पर राजेंद्र नगर स्थित कुष्ठ सेवाश्रम में उनकी मूर्ति का अनावरण किया गया. इसके साथ ही साधारण सभा की हुई बैठक में संस्था का नाम बदल कर ''बाबा राघव दास सेवा आश्रम'' किए जाने का निर्णय लिया गया. बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी गोरखपुर के विजयेंद्र पांडियन ने की. संस्था के अध्यक्ष जिलाधिकारी गोरखपुर के विजेंद्र पांडियन की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में संस्था के सचिव सुरेश सिंह ने प्रस्ताव रखा. उन्‍होंने संस्था के नियमावली में कुष्ठ रोग के साथ अन्य स्वास्थ्य संबंधी सेवाएं निहित करने की बात रखी गई.


गोरखपुर के राजेन्‍द्र नगर स्थित कुष्‍ठ सेवाश्रम का नाम बदलकर बाबा राघवदास करने के निर्णय पर सर्वसम्‍मति बनी. निर्णय लिया गया कि संस्था द्वारा कुष्ठ रोगियों के साथ-साथ निराश्रित मंदबुद्धि और विभिन्न जटिल रोग से ग्रसित लोगों की चिकित्सा सेवा सुनिश्चित की जाए. बैठक में संस्था के चतुर्मुखी विकास कैसे सुनिश्चित हो पाएगी, इस पर विधिवत चर्चा की गई और कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए.


सभी की सेवा के लिये समर्पित


जिलाधिकारी के. विजयेन्‍द्र पांडियन ने कहा कि बाबा राघवदास ने मेडिकल कालेज के साथ कुष्‍ठ सेवाश्रम का नाम दिया गया है. उन्‍होंने कहा कि ये केवल कुष्‍ठ लोगों का नहीं है. ये मानस‍िक रूप से बीमार, अनाथ और बुजुर्ग के साथ भूखे लोगों की सेवा के लिए अर्पित है. उन्‍होंने कहा कि गोरखपुर का कोई अनाथ और भूखा न रह जाए. इसलिए वे इस संस्‍था को आगे बढ़ा रहे हैं. उन्‍होंने कहा कि बाबा राघव दास जी अपने जीवन काल में जो भी कार्य पूर्ण करने की इच्‍छा रखते रहे हैं. उन्‍हें वे लोग पूरा करेंगे.


पूर्वांचल में किये सामाजिक कार्य


बैठक के बाद संस्था के अध्यक्ष जिलाधिकारी के. विजयेंद्र पांडियन द्वारा सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों की उपस्थिति में आश्रम परिसर में स्थापित संस्था के संस्थापक परमहंस बाबा राघव दास के प्रतिमा का विधि-विधान पूर्वक लोकार्पण किया गया. उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि बाबा राघव दास ने महाराष्ट्र से चलकर पूर्वांचल में विभिन्न सामाजिक कार्य किए और सामाजिक संस्थाओं की स्थापना की जिसमें यह आश्रम सम्मिलित है.


अनावरण कर कार्यक्रम का संचालन संस्था के सदस्य डॉ. सीपीएम त्रिपाठी ने किया. संस्था के सचिव सुरेश सिंह ने जिलाधिकारी एवं कार्यक्रम में उपस्थित सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों का आभार व्यक्त किया. इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नगर आरके श्रीवास्तव, एसपी क्राइम अशोक कुमार वर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. श्रीकांत तिवारी, जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ. गणेश यादव, समाज कल्याण अधिकारी, जिला विकलांग अधिकारी, अचिंत्य लाहिरी, मानवेंद्र विक्रम सिंह, मोहम्मद सैफ, मंकेश्वर नाथ पांडे, जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी यशपाल सिंह सहित संस्था के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे.


ये भी पढ़ें.


केशव प्रसाद मौर्य ने बोले- पूर्वांचल के विकास को देना होगा महत्‍व, प्रदेश में नहीं चलेगी गुंडागर्दी