कुवैत में मरने वालों में तीन यूपी के निवासी, योगी सरकार ने दूतावास से साधा संपर्क
Kuwait के मंगाफ शहर में बुधवार को बहुमंजिला इमारत में लगी भीषण आग में जान गंवाने वाले 42 भारतीयों में से तीन उत्तर प्रदेश के निवासी हैं.
Kuwait News: कुवैत के मंगाफ शहर में बीते बुधवार की सुबह बहुमंजिला इमारत में लगी भीषण आग में मृत 42 भारतीयों में से तीन यूपी के निवासी बताये गये हैं. इस जानकारी के सामने आने के बाद योगी सरकार हरकत में आ गयी है. मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्रदेश के आलाधिकारी विदेश मंत्रालय और कुवैत स्थित भारतीय दूतावास के अधिकारियों से लगातार संपर्क में हैं.
अबतक मिली जानकारी के अनुसार मृतकों में यूपी के प्रवीण माधव सिंह (वाराणसी), जयराम गुप्ता (गोरखपुर) और अंगद गुप्ता (गोरखपुर) शामिल हैं. इसके अलावा घटना में घायल अन्य लोगों की हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है. बता दें कि मंगाफ शहर में एक बहुमंजिला इमारत में आग लगने से 42 भारतीयों समेत कुल 49 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी.
मंगल ग्रह पर पहुंचा यूपी के इस कस्बे का नाम, भारतीय वैज्ञानिकों को मिली बड़ी उपलब्धि
यूपी सरकार प्रवक्ता ने बताई ये बात
राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि इस जानकारी के सामने आने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर राज्य के अधिकारी विदेश मंत्रालय और कुवैत स्थित भारतीय दूतावास के अधिकारियों से लगातार संपर्क में हैं.
उन्होंने बताया कि अब तक मिली जानकारी के अनुसार इस घटना में जान गंवाने वालों में उत्तर प्रदेश के तीन निवासी भी शामिल हैं. प्रवक्ता के मुताबिक घटना में घायल अन्य लोगों की हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है.
कुवैत के मंगाफ शहर में बुधवार की सुबह एक बहुमंजिला इमारत में आग लगने से 42 भारतीयों समेत कुल 49 लोगों की मौत हो गई थी. इसके बाद भारत सरकार ने विदेश राज्यमंत्री कीर्ति वर्द्धन सिंह को कुवैत भेजा.
इसके बाद भारत सरकार ने विदेश राज्यमंत्री कीर्ति वर्द्धन सिंह को कुवैत के लिए रवाना कर दिया है. मृतकों में से अधिकांश केरल और तमिलनाडु के निवासी हैं. ताजा जानकारी के अनुसार मृतकों में तीन लोग यूपी के भी हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर प्रदेश के आलाधिकारी लगातार कुवैत स्थित भारतीय दूतावास और नई दिल्ली स्थित विदेश मंत्रालय के अधिकारियों के संपर्क में हैं.