Noida Jobs: अगर आप शिक्षक बनने चाह रखते हैं, तो यह खबर आपके लिए है. दरअसल नोएडा के सेक्टर 24 स्थित केंद्रीय विद्यालय (Kendriya Vidyalaya) ने पीजीटी, टीजीटी, पीआरटी, कंप्यूटर टीचर, डांस और म्यूजिक टीचर, स्पोर्ट्स कोच, योग टीचर, आर्ट टीचर, स्टाफ नर्स और काउंसलर जैसे महत्वपूर्ण पदों पर भर्ती के लिए नोटीफिकेशन जारी किया है. इन पदों पर भर्ती पाने के लिए योग्य उम्मीदवार 24 मार्च 2022 को साक्षात्कार के लिए उपस्थित हो सकते हैं.  


संबंधित पदों पर इंटरव्यू का यह है समय



  • इंटरव्यू की डेट - 24 मार्च 2022

  • इंटरव्यू का समय - सुबह 8 बजे से


इन पदों पर होनी है भर्ती



  • पीजीटी- अंग्रेजी, हिंदी, भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, गणित, कंप्यूटर विज्ञान, वाणिज्य, अर्थशास्त्र, इतिहास, भूगोल, राजनीति विज्ञान

  • टीजीटी- अंग्रेजी, हिंदी, विज्ञान, गणित, संस्कृत और सामाजिक विज्ञान।

  • पीआरटी- प्राथमिक शिक्षक

  • कंप्यूटर टीचर

  • डांस और म्यूजिक टीचर

  • स्पोर्ट्स कोच

  • योगा टीचर

  • आर्ट एंड एजुकेशन टीचर

  • स्टाफ नर्स

  • काउंसलर


इन पदों पर आवेदन के लिए यह है योग्यता



  • पीआरटी- 50 फीसद अंकों के साथ सीनियर सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट या 50 फीसद अंकों के साथ इंटरमीडिएट या इसके समकक्ष और कम से कम दो साल की बेसिक टीचर्स ट्रेनिंग में सर्टिफिकेट. इसके अलावा दो वर्षीय एजुकेशन डिप्लोमा (D.Ed.) या एलीमेंट्री एजुकेशन में ग्रेजुएशन (B.El.Ed) होना चाहिए. साथ अभ्यर्थी को केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) पास करना अनिवार्य है, जबकि इच्छुक अभ्यर्थी हिंदी और अंग्रेजी माध्यम में पढ़ाने की योग्यता हो.  


संबंधित विषय में एनसीईआरटी के रीजनल कॉलेज ऑफ एजुकेशन से चार साल का इंटीग्रेटेड डिग्री कोर्स में 50 फ़ीसदी के साथ पास होना अनिवार्य है, या संबंधित विषय में 50 फीसद अंकों के ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. साथ अभ्यर्थी को साथ अभ्यर्थी को केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) पास करना अनिवार्य है. इच्छुक अभ्यर्थी हिंदी और अंग्रेजी माध्यम में पढ़ाने की योग्यता हो.



  • पीजीटी- दो साल का इंटीग्रेटेड एमएससी में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री हो या किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषयों में कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ मास्टर डिग्री हो.

  •  

  • पीजीटी (कंप्यूटर साइंस)- अभ्यर्थी को कंप्यूटर साइंस या IT से बीई या बी. टेक में कम से कम 50 फीसद अंकों के साथ उत्तीर्ण किया हो. किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कंप्यूटर साइंस या आईटी की डिग्री हो या उसके समक्ष डिग्री या मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से कंप्यूटर में डिप्लोमा. या कंप्यूटर साइंस में एमएससी या किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से समकक्ष डिग्री या DOEACC की B लेवल की डिग्री और संबंधित विषय में किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री हो. या मिनिस्ट्री ऑफ़ इनफार्मेशन एंड कम्युनिकेशन से ‘DOEACC’ से C लेवल की सर्टिफिकेट के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री.

  •  

  • क्लासिकल, फोल्क डांस और दूसरे डांस और गेम्स कोच को साई कोच, एनआईएस या बीपी. एड या एमपेड या डिप्लोमा या राष्ट्रीय अथवा राज्य स्तर की खेलों में बेहतरीन ट्रैक रिकॉर्ड हो. साथ ही किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से डिग्री की जरुरत होगी.


 



  • योग टीचर- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक या समकक्ष डिग्री. साथ ही किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से योगा में एक वर्ष का प्रशिक्षण प्राप्त करने की डिग्री.

  •  

  • काउंसलर- काउंसलिंग में डिप्लोमा सर्टिफिकेट के साथ बीए/बीएससी (साइकोलॉजी) में डिग्री की होना चाहिए. स्कूलों में छात्रों के करियर/ एजुकेशनल काउन्सलिंग से संबंधित एक साल का अनुभव हो या प्लेसमेंट ब्यूरो में काम करने की जानकारी और अनुभव हो या भारतीय रिहैबिलिटेशन काउंसिल के साथ वोकेशनल काउंसलर के रूप में रजिस्टर्ड होना चाहिए.


 



  • आर्ट एजुकेशन टीचर- ड्राइंग और पेंटिंग/ मूर्तिकला/ ग्राफिक आर्ट में पांच वर्षीय डिप्लोमा की डिग्री होनी चाहिए या किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से समकक्ष डिग्री होनी चाहिए. अभ्यर्थी को हिंदी और अंग्रेजी जानकारी होनी चाहिए.


 



  • नर्स- नर्सिंग में न्यूनतम डिप्लोमा की डिग्री होनी चाहिए.