उत्तराखंड: कोरोना की जांच में बड़ा फर्जीवाड़ा, यूज़ की गई एंटीजन किट से कर रहे थे टेस्ट, 8 गिरफ्तार
पुलभट्टा सीमा पर लैब कर्मचारी यूज़ किट से ही लोगों का कोविड टेस्ट कर रहे थे. मौके पर छापा मारकर पुलिस ने आठ कर्मचारियों को गिरफ्तार कर लिया है.
उधमसिंह नगर. यूपी-उत्तराखंड के पुलभट्टा सीमा पर कोरोना जांच के दौरान बड़ी फर्जीवाड़ा सामने आया है. पुलिस ने लैब कर्मचारियों से इस्तेमाल एंटीजन किट बरामद की है. आरोप है कि लैब कर्मचारी यूज किट से ही कोरोना की जांच कर रहे थे. इतना ही नहीं, रजिस्टर में टेस्टिंग अधिक जबकि मौके पर ना के बराबर सैम्पलिंग हुए मिले. पुलिस ने फर्जीवाड़ा करने वाले लैब के 8 कर्मचारियों को गिरफ्तार कर लिया है. स्वास्थ्य विभाग ने कर्मचारियों से हरिद्वार में इस्तेमाल की गई किट बरामद की है. सीएचसी किच्छा के अधीक्षक एचसी त्रिपाठी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
दरअसल राज्य सरकार द्वारा यूपी से उत्तराखंड में प्रवेश के लिए कोविड 19 की निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य की गई है. इसी के चलते बॉर्डर पर कोविड की जांच के लिए लैब के कर्मचारियों को लगाया गया है. किच्छा सीएचसी अधीक्षक एचसी त्रिपाठी को सूचना मिली थी कि पुलभट्टा बॉर्डर पर तैनात लैब कर्मचारी एक्सपायरी डेट की किट का इस्तेमाल कर रहे हैं.
आठ कर्मचारी गिरफ्तार
जिला व पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर जांच की तो वो भी हैरान रह गए. लैब कर्मचारी हरिद्वार में इस्तेमाल की गई एंटीजन किट का इस्तेमाल कर रहे थे. इसके अलावा मौके पर जब रजिस्टर चेक किया गया तो उसमें भी खामियां मिली. रजिस्टर में 103 लोगों की सेंपलिंग दिखाई गई थी जबकि मौके पर 6 किट ही इस्तेमाल की गई थी. जिसके बाद पुलिस ने एसडीएम के आदेश पर 6 लैब कर्मचारियों और दो अन्य कर्मचारियों को ट्रेसिंग के दौरान गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें: