UP News: शाहजहांपुर में मजदूर संगठन ने किया पुलिस पर पथराव, 6 पुलिसकर्मी घायल, वाहन भी तोड़े
यूपी के शाहजहांपुर धरना दे रहे खेतिहर मजदूर संगठन के कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर पथराव कर दिया. इस घटना में छह पुलिसकर्मी घायल हो गए. वहीं पुलिस ने इस मामले में 15 लोगों को गिरफ्तार किया है.
Shahjahanpur News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के शाहजहांपुर (Shahjahanpur) जिले में आवारा घूम रहे पशुओं की समस्या को लेकर रेलवे ट्रैक पर धरना दे रहे खेतिहर मजदूर संगठन के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर पथराव किया जिसमें छह पुलिसकर्मी घायल हो गए और पुलिस के कई वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गये. पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी.
अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) संजय कुमार ने मंगलवार को को बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज की जा रही है और मौके से खेतिहर मजदूर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधीर कुमार चौहान के साथ-साथ उनके 15 समर्थकों को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि आवारा पशुओं की समस्या को लेकर तिलहर में रेलवे ट्रैक पर खेतिहर मजदूर संगठन के सैकड़ों कार्यकर्ता मंगलवार की शाम धरने पर बैठ गए.
पुलिस ने किया बल प्रयोग
सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्यकर्ताओं को हटाने का प्रयास किया तो कार्यकर्ता वहां से चल दिए और उन्होंने कहा कि हम कछियानी खेड़ा में हनुमान मंदिर को हटाए जाने का विरोध कर रहे हैं, इसलिए हम लोग मंदिर जाएंगे. कुमार ने बताया कि इसके बाद पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तभी सैकड़ों की भीड़ में कुछ लोगों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया जिसके बाद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर दिया.
उन्होंने बताया कि इस घटना में छह पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है, वहीं पुलिस की तीन गाड़ियों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है तथा उनलोगों ने एक गाड़ी पलट दी है. एएसपी ने बताया कि पुलिस ने खेतिहर मजदूर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधीर कुमार चौहान समेत 15 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और लगभग 200 अज्ञात लोगों के विरुद्ध गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है.