मजदूर पर भारी पड़ रही है बिजली विभाग की लापरवाही, पढ़ें- 73 लाख से अधिक के बिल की Inside Story
हापुड़ के रहने वाले मजदूर संजय का कहना है उन्होंने पिछले महीने तक के बिल का पूरा भुगतान कर दिया था, बावजूद इसके बिजली विभाग के लापरवाही अधिकारियों ने 73 लाख रुपये से अधिक का बिल थमा दिया.
हापुड़: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में बिजली विभाग का नया कारनामा सामने आया है. विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही के चलते एक मजदूर के घर 73 लाख से अधिक का एक महीने का बिल भेज दिया गया. 73 लाख का ये बिल लंबी समय अवधि का नहीं बल्कि एक महीने का है. 7347562 रुपये का बिल देखकर मजदूर और उसके परिवार के होश उड़ गए. परिवार परेशान है और बिल ठीक कराने को लेकर संबंधित अधिकारी उसे इधर से उधर चक्कर काटने के लिए मजबूर कर रहे हैं. लगातार बिजली विभाग के दफ्तरों के चक्कर काटने के बाद भी मजदूर कि कोई सुनवाई नहीं हो रही है.
समस्या का हल नहीं निकला मामला हापुड़ जिले के नगर क्षेत्र के मोहल्ला अयोध्या पुरी का है. मजदूर हलवाई की दुकान पर मजदूरी का काम करता है. पीड़ित मजदूर संजय का कहना है उन्होंने पिछले महीने तक के बिल का पूरा भुगतान कर दिया था, बावजूद इसके बिजली विभाग के लापरवाह अधिकारियों ने 73 लाख रुपये से अधिक का बिल थमा दिया. पीड़ित मजदूर का आरोप है कि बिजली विभाग के दफ्तरों के चक्कर काटने के बाद अभी तक समस्या का हल नहीं निकला है.
अधिकारियों ने कही जांच की बात वहीं, इस पूरे मामले को लेकर अधिकारियों का कहना है कि बिल को ठीक करने हम आपके घर आएंगे, इस मामले को 2 दिन हो चुके हैं, लेकिन अभी तक कोई अधिकारी पीड़ित मजदूर के घर नहीं पहुंचा है. मीडिया कर्मियों ने जब इस संबंध में अधिकारियों से बात करनी चाही तो उन्होंने जांच के बाद ही कुछ भी बोलने की बात कही.
ये भी पढ़ें: