Bulandshahr Israel News: यूपी के बुलंदशहर में इजराइल जाने वाले श्रमिकों की संख्या बढ़ रही है. अब तक बुलंदशहर में 75 श्रमिक इजराइल जाने की इच्छा जताते हुए रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं. श्रमिकों ने अपना पूरा डेटा जिला सेवायोजन कार्यालय बुलंदशहर में जमा करवा दिया है. वहीं जैसे-जैसे जनपद के अन्य श्रमिकों को इजराइल में श्रम करने पर 1 लाख 34 हजार रुपये प्रति माह सैलरी मिलने की बात पता चल रही है वैसे वैसे लगातार श्रमिक इजराइल जाने के लिए सेवायोजन कार्यालय पहुंचकर अपना रजिस्ट्रेशन करवा रहे हैं.
इसे लेकर जब हमने श्रमिकों से बात की तो उन्होंने बताया कि सरकार हमें इजराइल भेज रही है तो हमें जाने में कोई गुरेज नहीं है. यहां प्रति माह इतने रुपये नहीं कमा पाते हैं. जितने हम कम समय में इजराइल जाकर कमा सकते हैं. हमें काम यहां भी करना है और वहां भी करना है. इजराइल में काम करने के लाखों रुपये प्रति माह मिलेंगे. इसलिए हम जाना चाहते हैं. साथ ही सरकार से ये मांग है कि वो हमें इजराइल में सुरक्षा दे, हमारा और परिवार का ध्यान रखे.
श्रमिकों से संपर्क कर रहा प्रशासन
सहायक श्रमायुक्त पल्लवी अग्रवाल ने इस बारे में बताया कि अब तक 75 श्रमिकों का डेटा हम जमा कर चुके हैं. लगातार हमारे द्वारा श्रमिकों से संपर्क किया जा रहा है. गांव-गांव जाकर हमारे अधिकारी, कर्मचारी कैम्प लगाकर श्रमिकों से बात कर रहे हैं. इसके अलावा बुलंदशहर में जहां भी बड़ी साइट पर श्रमिक काम कर रहे हैं वहां जाकर भी हम श्रमिकों से संपर्क कर रहे हैं.
ये लोग कर रहे आवेदन
उन्होंने आगे बताया कि अब तक सैकड़ों श्रमिकों से हम संपर्क कर चुके हैं. लगातार श्रमिक आ रहे हैं और अपना डेटा जमा करवा रहे हैं. इन श्रमिकों में राज मजदूर, आयरन वेल्डर, प्लंबिंग और टाइल्स संबंधित श्रमिकों द्वारा आवेदन किया जा रहा है. बता दें कि, इजराइल का हमास के साथ युद्ध चल रहा है. जिस वजह से वहां इंफ्रास्ट्रकचर में हुए नुकसान को दोबारा ठीक करने के लिए इजराइली सरकार ने भारत सरकार से करीब एक लाख मजदूरों को वहां भेजने का आग्रह किया है.
ये भी पढ़ें-