लखनऊ, एबीपी गंगा। लॉक डाउन के बीच दूसरे राज्यों में फंसे यूपी के प्रवासी मजदूरों के लिए राहत की खबर है। रविवार को नासिक से ऐसे मजदूरों को लेकर एक स्पेशल ट्रेन लखनऊ पहुंची। इस ट्रेन में तकरीबन 847 यात्री सवार थे। उत्तर प्रदेश पहुंच कर ये यात्री काफी खुश नजर आए। लखनऊ से इन्हें इनके जिलों में भेजने के लिए यूपी परिवहन की बसें लगाई गई थीं। हालांकि इन मजदूरों से रेलवे ने ट्रेन का किराया लिया। वहीं बसों से फ्री में भेजने का इंतजाम प्रदेश सरकार ने किया। इन मजदूरों ने सरकार को धन्यवाद देते हुए कहा कि अगर उनके लिए रोजी रोजगार का इंतजाम उनके अपने प्रदेश में हो जाएगा तो वह किसी भी दूसरे राज्य में क्यों जाएंगे।





नासिक से चलकर जब स्पेशल ट्रेन लखनऊ पहुंची तो यहां चारबाग रेलवे स्टेशन पर भी पहले मजदूरों की थर्मल स्कैनिंग की गयी। हर एक यात्री की पूरी जानकारी नोट की गई। स्टेशन से बाहर निकलने पर उन्हें नास्ते का पैकेट दिया गया और फिर बसों में भेजा गया। इस दौरान रेलवे व जिला प्रशासन के साथ ही परिवहन विभाग व स्वास्थ्य विभाग की टीमें काफी मुस्तैद थीं। इन सारी प्रक्रिया के बाद इन सभी को विशेष बसों से उनके जिलों के लिए रवाना किया गया। जहां पर यह सभी लोग 14 दिन पर क्वारंटाइन होम में रहने के बाद अपने-अपने घर जाएंगे।


राज्यों के अनुरोध पर चलाई जा रही हैं विशेष ट्रेनें
रेल मंत्रालय ने शनिवार को साफ किया कि कुछ विशेष ट्रेनें जो विभिन्न स्थानों पर फंसे प्रवासी श्रमिकों, तीर्थयात्रियों, पर्यटकों, छात्रों और अन्य व्यक्तियों के लिए चलाई जा रही हैं, उन्हें केवल राज्य सरकारों के अनुरोध पर संचालित किया जा रहा है। मंत्रालय ने एक बयान में कहा, 'अन्य सभी यात्री ट्रेनें निलंबित रहेंगी।' मंत्रालय ने आगे कहा कि रेलवे केवल राज्य सरकारों के अनुरोध पर यात्रियों को ला रही हैं।