उन्नाव: उत्तर प्रदेश के कई जिलों के साथ-साथ उन्नाव में भी बीते दो दिनों से कोरोना वैक्सीन स्टॉक की कमी देखने को मिल रही है. शनिवार को 40 केंद्रों पर वैक्सीनेशन के काम को रोक दिया गया. इस दौरान जिले के 92 में से 52 केंद्रों पर ही वैक्सीनेशन हो सका. वैक्सीन लगवाने पहुंचे कई लोगों को निराश होकर लौटना पड़ा. हालांकि, जिले के नोडल अधिकारी ने देर शाम तक वैक्सीन स्टॉक मिल जाने का दावा किया. वहीं, केंद्रों पर वैक्सीन की कमी पर अधिकारी सटीक जवाब नहीं दे सके.
40 केंद्रों पर वैक्सीनेशन नहीं हुआ
उन्नाव जिले में कोरोना के केस बढ़ने की वजह से वैक्सीन लगवाने की होड़ मची है. पिछले दो दिनों से उन्नाव में भी वैक्सीन स्टॉक की किल्लत आ गई है. जिससे शनिवार को 40 केंद्रों पर वैक्सीनेशन नहीं हो सका. जिले में 92 सेंटरों पर वैक्सीन लगाई जा रही है. शनिवार को महज 52 केंद्रों पर ही वैक्सीनेशन किया गया. नोडल अधिकारी का दावा है कि शनिवार की सुबह 3500 वैक्सीन डोज बचे हैं. शासन से डोज की मांग की गई है.
वैक्सीनेशन नहीं हो पा रहा है
वैक्सीन की कमी से सिस्टम की पोल खुलकर जरूर सामने आ गई है. भले ही सरकार और उनके अधिकारी दावा जो भी कर रहे हों लेकिन तस्वीर ठीक उलट है. उन्नाव शहर की काशीराम कॉलोनी में संचालित नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के फार्मासिस्ट अवनीश यादव ने बताया कि बृहस्पतिवार तक वैक्सीन का स्टॉक था. बीते दो दिनों से वैक्सीन न होने से वैक्सीनेशन नहीं हो पा रहा है.
22 हजार डोज का अलॉटमेंट प्राप्त हुआ
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी नरेंद्र सिंह ने बताया कि जिले में वैक्सीनेशन 92 केंद्रों पर चल रहा है, मगर शनिवार को 52 केंद्रों पर ही वैक्सीनेशन हुआ. हमारे पास 3500 डोज का स्टॉक है. स्टेट से 22 हजार डोज का अलॉटमेंट प्राप्त हो गया है. देर शाम तक वैक्सीन आ जाएगी. रविवार से 102 केंद्रों पर वैक्सीनेशन शुरू करा दिया जाएगा. अधिकारी वैक्सीन की कमी के सवाल पर गोलमोल जवाब देकर बात को टाल गए.
ये भी पढ़ें: