गोंडा: उत्तर प्रदेश में कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामलों के बीच ऑक्सीजन की कमी बड़ी समस्या बनी हुई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार टीम 11 के साथ बैठक कर दिशा निर्देश दे रहे हैं. इस बीच गोंडा जिला अस्पताल में ऑक्सीजन से जुड़ी राहत देने वाली खबर है. यहां काफी दिनों से बंद पड़े ऑक्सीजन प्लांट को चालू किया गया है. लेकिन, इस ऑक्सीजन प्लांट से केवल उतनी ही ऑक्सीजन मिल पा रही है जो केवल जिला अस्पताल के नॉन कोविड मरीजों तक ही सीमित है.


ऑक्सीजन सिलेंडर बाहर से मंगवाना पड़ रहा 
जिला अस्पताल में कोरोना मरीजों के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर बाहर से मंगवाना पड़ रहा है. जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ घनश्याम सिंह ने बताया कि जिला अस्पताल में कोरोना मरीजों के लिए ऑक्सीजन सप्लाई की बहुत किल्लत है. जैसे-तैसे मरीजों का इलाज किया जा रहा है. 24 घंटे का रिजर्व रखने तक की स्थिति नहीं है. हैंड टू माउथ जैसी हालत बनी हुई है. उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन का प्लांट इतना बड़ा नहीं है कि दो हॉस्पिटल की मांग को पूरा किया जा सके.  


ये भी पढ़ें:  


नोएडा: निजी अस्पतालों ने बेवजह भर्ती किए कई मरीज, स्वास्थ्य विभाग ने 200 बेड कराए खाली, होगी कार्रवाई