धारा 370 खत्म, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख हुए अलग; दोनों केंद्र शासित प्रदेश घोषित
मोदी सरकार ने ऐतिहासिक फैसला लेते हुए जम्मू-कश्मीर से धारा 370 को खत्म कर दिया है। इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर को लद्दाख से अलग कर दिया गया है। दोनों को केंद्र शासित प्रदेश घोषित कर दिया गया है।
नई दिल्ली, एबीपी गंगा। मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर को लेकर ऐतिहासिक फैसला लिया है। जम्मू-कश्मीर अब राज्य नहीं रहा है, उसके दो हिस्से कर दिए गए हैं। राज्यसभा में जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को खत्म करने संकल्प को पेश करते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने राज्य पुनर्गठन विधेयक को पेश किया। इसके तहत जम्मू-कश्मीर से लद्दाख को अलग कर दिया गया है। अब लद्दाख अब अलग केंद्र शासित प्रदेश होगा और जम्मू-कश्मीर एक अलग केंद्र शासित प्रदेश होगा।
बता दें कि लद्दाख की अब अपनी कोई विधानसभा नहीं होगी। अब जम्मू-कश्मीर का अपना अलग राज्यपाल होगा, जबकि लद्दाख का अपना उपराज्यपाल होगा। वहीं, जम्मू-कश्मीर की अपनी कोई पुलिस नहीं होगी।
राज्यसभा में अमित शाह ने कहा कि अनुच्छेद 370 को हटाने में एक सेकेंड की भी देर नहीं करनी चाहिए। अमित शाह ने कहा कि लद्दाख के लोगों की लंबे समय से ये मांग रही है कि उसे केंद्र शासित राज्य का दर्जा दिया जाए।
कहां क्या होगा
जम्मू कश्मीर लद्दाख
अपनी विधानसभा होगी विधानसभा नहीं होगी
अब राज्य नहीं केंद्रशासित प्रदेश लद्दाख अलग केंद्रशासित प्रदेश
राज्यपाल होगा अपना उपराज्यपाल होगा
जम्मू-कश्मीर की पुलिस राज्यपाल को रिपोर्ट करेगी
यह भी पढ़ें:
LIVE: जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने पर मोदी सरकार का बड़ा फैसला, पढ़ें राज्यसभा में क्या बोले अमित शाह जानिए, क्या है अनुच्छेद 370 और 35A, आखिर इसे लेकर क्यों खड़ा हो जाता है सियासी बवंडर आखिर क्यों महबूबा मुफ्ती को याद आए अटल, कहा- वाजपेयी जी की कमी महसूस हो रही