लखनऊ, संतोष शर्मा। एक सितंबर से देशभर में नए मोटर व्हीकल एक्ट लागू हुआ तो सड़कों पर पुलिस का चेकिंग अभियान भी तेज नजर आने लगा। बिना हेलमेट लगाए और सीट बेल्ट लगाए गाड़ी चलाने वालों पर पुलिस जुर्माना लगाने की होड़ में नजर आने लगी। राजधानी लखनऊ में यही होड़ एक महिला कॉन्स्टेबल के लिए मुसीबत बन गई और घायल होने के बाद उपचार के लिए उसे अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा।


मामला लखनऊ की हजरतगंज कोतवाली का है जहां बिना हेलमेट और सीट बेल्ट लगाए गाड़ी चलाने वालों पर पुलिस अभियान चला रही थी। चेकिंग कर रही पुलिस फोर्स में महिला थाने की कांस्टेबल सीलम भी थी। चेकिंग के दौरान कांस्टेबल ने हजरतगंज से लालबाग की ओर जा रहे एक स्कूटी सवार को रुकने का इशारा किया तो वह भागने लगा। इसपर सीलम ने चलती स्कूटी को पीछे से पकड़कर रोकने का प्रयास किया, लेकिन युवक ने स्पीड बढ़ा दी।



सीलम स्कूटी पकड़े हुए रोड पर गिरी और कुछ दूर तक घिसटती चली गई। आसपास के दुकानदारों ने शोर मचाया तो युवक ने स्कूटी रोकी। हादसे में महिला सिपाही के हाथ और पैर में गंभीर चोट आई। आनन-फानन में उसको अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे घर भेज दिया गया। घटना की पूरी तस्वीर कोतवाली के सामने लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।



यह तो एक बानगी भर है प्रदेश भर में ऐसी तमाम तस्वीरें सामने आ रही हैं। कहीं पर पुलिस बढ़े जुर्माने को वसूलने के लिए सड़क पर चल रहे राहगीर से बदसलूकी करती है और नतीजा गाजियाबाद में युवक की मौत के रूप में सामने आता है तो वहीं दूसरी ओर बढ़े जुर्माने की वसूली से वाहवाही लूटने के चक्कर में सीलम जैसी महिला कॉन्स्टेबल के घायल होने की तस्वीरें भी सामने आ रही हैं।