झांसी, एबीपी गंगा। यूपी के झांसी में एक महिला ने ट्रेन में बच्चे को जन्म दिया. खास बात ये रही कि इस दौरान वहां कोई डॉक्टर नहीं था बल्कि रेलवे की इंस्पेक्टर ने ये डिलिवरी करवाई. फिलहाल, जच्चा और बच्चा दोनों सुरक्षित हैं. दरअसल, प्रसव से कराह रही महिला के लिए रेलवे स्टेशन पर जब रेलवे डॉक्टर नहीं पहुंची तब आरपीएफ महिला सब इंस्पेक्टर ही 'भगवान' बन गई. उसने डॉक्टर का किरदार अदा कर दिया. गोवा एक्सप्रेस में सफर के दौरान एक महिला मुसाफिर को प्रसव पीड़ा हुई. महिला दारोगा ने अपनी एक मित्र डॉक्टर से फोन पर सलाह लेकर उसकी सकुशल डिलीवरी कराई.


राज कुमारी गुर्जर को 'लेडी सिंघम' के नाम से जाना जाता है


दरअसल, आरपीएफ पोस्ट में कार्यरत महिला सब इंस्पेक्टर राज कुमारी गुर्जर को 'लेडी सिंघम' के नाम से जाना जाता है. इनकी समझबूझ से एक प्रसव पीड़ित महिला की जान बच गई. गोवा एक्सप्रेस से झांसी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर उतारी गई महिला यात्री पूजा की प्रसूति कराई. अब जच्चा बच्चा सुरक्षित है. राजकुमारी को आरपीएफ पोस्ट में सूचना मिली थी. जिसके बाद राजकुमारी गुर्जर थाने में मौजूद सब इंस्पेक्टर रवींद्र सिंह राजावत और अन्य सिपाहियों के साथ फौरन स्टेशन पर पहुंचीं. महिला की हालत खराब होने पर तत्काल राजकुमारी गुर्जर ने भोपाल स्थित एक महिला डॉक्टर मित्र नीलू कसोटिया को फोन लगाया. फोन पर मिली सलाह के आधार पर महिला की डिलीवरी कराई. इतना ही नहीं लेडी सब इंस्पेक्टर ने महिला सिपाहियों की मदद से नाल काटकर बच्चे को मां से अलग किया. इसके बाद महिला और नवजात शिशु को इलाज के लिए रेलवे अस्पताल ले जाया गया.


सब इंस्पेक्टर राजकुमारी गुर्जर ने बताया कि महिला की प्रसव पीड़ा की सूचना पर थाने के स्टाफ के साथ तत्काल मौके पर पहुंच कर महिला डॉक्टर मित्र से सलाह लेकर प्रसूता की डिलीवरी कराई. उन्होंने बताया कि मां और बच्चा दोनों ही स्वस्थ हैं. मंगलवार 18 अगस्त की रात लगभग 23.20 बजे आरपीएफ कांस्टेबल सुरेंद्र कुमार ने सूचना दी कि प्लेटफॉर्म नंबर 4 पर खड़ी गोआ एक्सप्रेस के एक युवती को प्रसव पीड़ा हो रही है. जिसके बाद वह तुरंत साथियों सहित मदद के लिए पहुंची.


इसके बाद झांसी स्टेशन के प्लेटफार्म पर प्रसव पीड़िता को उतार लिया गया. सूचना पर सब इंस्पेक्टर राजकुमारी गुर्जर, सब इंस्पेक्टर रविन्द्र सिंह राजावत, सब इंस्पेक्टर प्राची मिश्रा, सब इंस्पेक्टर मधुबाला, एएसआई बीके पांडेय और हमराह स्टॉफ मौके पर पहुंचे. राजकुमारी गुर्जर ने हमराह महिला बल के सदस्यों की सहायता से मध्यप्रदेश के भोपाल स्थित मित्र डॉ. नीलू कसोटिया से मोबाइल पर बात करते हुए सकुशल महिला की डिलीवरी करवाई. इसके बाद प्रसूता को एम्बुलेंस से रेलवे हॉस्पिटल झांसी भेजा गया.


ये भी पढ़ेंः


यूपी में अभी नहीं लगेंगे स्मार्ट मीटर, ट्रायल के बाद ही आगे बढ़ेगी बात- श्रीकांत शर्मा


यूपीः जालौन में खुला स्कूल, बच्चों की क्लास का वीडियो वायरल, विभाग ने दिए जांच के आदेश