लखीमपुर: थाना नीमगांव इलाके में 18 वर्षीय लड़की के साथ में दुराचार के बाद उसकी गला काटकर हत्या कर दी गई. आरोपी शव को गांव के बाहर एक सूखे तालाब में फेंक कर फरार हो गया. इस मामले में एक आरोपी दिलशाद दर्जी को गिरफ्तार कर लिया गया है. दिलशाद कल हत्या कर फरार हुआ था. वहीं शव मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया था. जानकारी पर पहुंची पुलिस ने सीघ्र ही घटना को वर्कआउट पर लग गई थी.


कल पुलिस ने कई लोगों को पकड़ कर पूछताछ की थी, वहीं इस मामले में आज बेहजम निवासी दिलशाद को कॉल डिटेल व सीसीटीवी के साथ खून से सनी शर्ट के आधार पर उसे गिरफ्तार कर पूछताछ की. जिसमें उसने अपने गुनाह को कबूल कर लिया. एसपी ने बताया कि उसकी निशानदेही के बाद उसे गिरफ्तार किया गया है. वहीं आज आई जी लक्ष्मी सिंह भी लखीमपुर पहुंच कर हालात का जायजा लिया.


पुलिस ने बताया कि लड़की का दिलशाद की दुकान पर आना जाना था. वहां वह कपड़े सिलवाती थी. वही दिलशाद भी उससे शादी करना चाहता था. लेकिन लड़की के परिजनों ने और कही शादी पक्की कर दी थी. इससे नाराज दिलशाद दर्जी ने लड़की का पीछा किया और गांव के बाहर आकर चाकू से गला काट कर हलत्या कर दी.


यह भी पढ़ें.


सुशांत केस में NCB की एंट्री: कई हाई प्रोफाइल मामलों की जांच कर चुके हैं नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के चीफ राकेश अस्थाना


पुलवामा हमले का पाकिस्तान कनेक्शन, ये रहे सबूत