UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के लखीमपुर खीरी (Lakhimpur) में एक बार फिर सीएम बाबा का बुलडोजर चला.  शातिर अपराधी मो. हनीफ ने कई दुकानों का अवैध निर्माण  कराया था. जिलाधिकारी के निर्देश पर रविवार को निघासन एसडीएम और सीओ कोतवाल सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच कर दुकानों सहित जमीन पर बुलडोजर चलाया. अवैध रूप से बनी दुकानें ध्वस्त की गई. दर्जनों मामले का गैंगस्टर आरोपी प्रधान मो हनीफ जेल में बंद है.


 शातिर अपराधी के घर को भी सील किया गया है. करीब डेढ़ करोड़ रुपए की संपत्ति मुक्त कराई गई है. थाना निघासन इलाके के पडुआ गांव में आज की गई कार्रवाई से हड़कंप मच गया.


Dehradun: देहरादून सचिवालय के बाहर खड़ीं हैं दर्जनों एंबेसडर कार, जानें अफसरों ने क्यों बनाई एंबेसडर से दूरियां?


एसडीएम श्रद्धा सिंह ने बताया कि पडुआ के प्रधान के विरुद्ध दो दर्जन से ज्यादा मामले विभिन्न न्यायालयों में विचाराधीन हैं और उन्हीं मुकदमों के कारण उसके विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत जिलाधिकारी द्वारा आदेश पारित किया गया है.


 जिलाधिकारी के निर्देश के आधार पर ये कार्रवाई की जा रही है, इस कार्रवाई के अन्तर्गत प्रधान द्वारा जो अवैध सम्पत्तियां अपराध कार्य कर अर्जित की गई हैं, उनकी जब्ती की कार्रवाई की जा रही है, इस क्रम में ये मकान कुर्क किया जा रहा है, साथ ही प्रधान की अचल संपत्तियां जो कृषि भूमि, दुकानों के रुप में हैं, उनकी जब्ती  की भी कार्रवाई की जा रही है.


इसे भी पढ़ें:


UP Politics: बांदा पहुंचे जल शक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद, सीएम योगी आदित्यनाथ को लेकर दिया बड़ा बयान