Lakhimpur: यूपी के लखीमपुर में दो बहनों की लाश पेड़ से लटकती हुई मिली. दोनों सगी बहने हैं. मौत से परिवार में कोहरा मचा हुआ है. ये मामला निघासन कोतवाली का है. एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने कहा आईजी लखनऊ रेंज लक्ष्मी सिंह को मौके पर भेज दिया गया है. दोनों लड़कियों का पोस्टमॉर्टम डॉक्टर के पैनल से कराया जाएगा. परिवारवालों की तरफ से जो तहरीर मिलेगी, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी. अगर इस मामले में हत्या की बात सामने आती है तो दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.
लखीमपुर डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने एबीपी गंगा से फ़ोन पर दी जानकारी देते हुए कहा कि दोनों लड़कियों के पोस्टमार्टम के बाद हत्या की वजह पता चलेगी. उन्होंने बताया कि कल गुरुवार 15 सिंतबर की सुबह दोनों लड़कियों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा.
विपक्ष ने साधा निशाना
इस घटना पर विपक्ष ने यूपी सरकार को निशाने पर लिया है. सपा अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए कहा, "निघासन पुलिस थाना क्षेत्र में 2 दलित बहनों को अगवा करने के बाद उनकी हत्या और उसके बाद पुलिस पर पिता का ये आरोप बेहद गंभीर है कि बिना पंचनामा और सहमति के उनका पोस्टमार्टम किया गया. लखीमपुर में किसानों के बाद अब दलितों की हत्या ‘हाथरस की बेटी’ हत्याकांड की जघन्य पुनरावृत्ति है.
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा, "लखीमपुर (उप्र) में दो बहनों की हत्या की घटना दिल दहलाने वाली है. परिजनों का कहना है कि उन लड़कियों का दिनदहाड़े अपहरण किया गया था. रोज अखबारों व टीवी में झूठे विज्ञापन देने से कानून व्यवस्था अच्छी नहीं हो जाती.आखिर उप्र में महिलाओं के खिलाफ जघन्य अपराध क्यों बढ़ते जा रहे हैं? कब जागेगी सरकार?"
Bijnor: वॉशरूम जाने की इजाजत न मिलने पर छात्र से क्लास में हो गया पेशाब, टीचर ने बेरहमी से की पिटाई