Lakhimpur Kheri News: भारी बारिश से लखीमपुर खीरी के 186 गांव प्रभावित, लोगों के सामने खाने का संकट
UP News: लखीमपुर खीरी में 7 दिनों से लगातार बारिश की वजह से दर्जनों गांव जलमग्न हो गए. यहां की 5 तहसीलें प्रतिवर्ष बाढ़ बारिश से प्रभावित होती है. प्रशासन के अनुसार एक दो दिन में स्थिति ठीक हो जाएगी.
![Lakhimpur Kheri News: भारी बारिश से लखीमपुर खीरी के 186 गांव प्रभावित, लोगों के सामने खाने का संकट Lakhimpur Kheri 186 villages submerged due to heavy rains normal in two days in UP ann Lakhimpur Kheri News: भारी बारिश से लखीमपुर खीरी के 186 गांव प्रभावित, लोगों के सामने खाने का संकट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/12/e4b85eacedc5b8cf4495a7c7e715c54f1665570841202561_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lakhimpur Kheri Flood: यूपी के लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) में 7 दिनों की बारिश से हाहाकार मच गया. यहां लगातार हो रही भारी बारिश के चलते दर्जनों गांव जलमग्न हो गए, वहीं नदियां भी उफान पर पहुंच गई. नदी किनारे बसे गांव के लोग ऊंचे स्थानों पर रहने को मजबूर हो गए. ग्रामीणों को आवागमन के लिए नाव का सहारा लेना पड़ा. पशुओं के चारे का भी संकट उत्पन्न हो गया. हालांकि जनपद में कोई जनहानि की घटना सामने नहीं आई. अपर जिला अधिकारी ने बताया कि जनपद में 1 लाख 59 हजार इससे लोग प्रभावित हुए थे, जिन्हें जिला प्रशासन द्वारा मदद भी कराई गई.
186 हुए गांव प्रभावित
लखीमपुर खीरी जनपद में 5 तहसीलें प्रतिवर्ष बाढ़ बारिश से प्रभावित होती है. इस बार अक्टू्बर में बेमौसम बारिश से सदर, निघासन, पलिया, धौराहरा और गोला तहसील के लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. शारदा नदी और घाघरा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है, जो अब कम होने लगी है. एडीएम ने बताया कि नेपाल में भारी बारिश की वजह और बनबसा बैराज से छोड़े गए पानी से पहली बार 5 लाख 32 हजार क्यूसिक पानी आने से जलस्तर बढ़ गया था. अब 1 लाख 80 हजार क्यूसिक पानी रह गया है. बारिश से 186 गांव प्रभावित हुए हैं. अपर जिलाधिकारी संजय कुमार ने कहा कि एक-दो दिन में स्थितियां पूरी तरह ठीक हो जाएगी.
प्रशासन राहत कार्य में जुटा
गांव के लोगों ने बताया गांव जलमग्न हो गए हैं. टापू बने इस गांव में कोई नहीं पहुंच रहा, लोग बारिश बाढ़ के बाद आते हैं. गांववालों के अनुसार उन्हें कोई व्यवस्था नहीं उपलब्ध की जा रही. हालांकि सदर तहसील इलाके में एसडीएम ने लंच के पैकेट जरूर बांटे हैं. प्रशासन का दावा है 48 हजार तिरपाल और 1 लाख 96 हजार लंच पैकेट बांटे गए. जलमग्न इलाके में राहत कार्य किया जा रहा है.
Bharat Ratna Award: मुलायम सिंह यादव को भारत रत्न देने की मांग, सपा प्रवक्ता आईपी सिंह ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को लिखा पत्र
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)