लखीमपुर खीरी में हादसे के बाद बवाल, गुस्साए ग्रामीणों ने बस में लगाई आग, दो लोगों की मौत
Lakhimpur Kheri Bus Fire: लखीमपुर खीरी के सदर कोतवाली इलाके के सीतापुर रोड के जल निगम के पास की यह घटना है. इसकी जानकारी मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची और वह आग बुझाने में लग गई.
UP News: लखीमपुर खीरी में सड़क हादसे के बाद बवाल हो गया. यहां पर तेज रफ्तार रोडवेज की बस ने बाइक सवार को टक्कर मारी, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई है. इसके साथ ही दो लोग घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. इसी बीच दो लोगों की मौत से नाराज लोगों ने बस में आग लगा दी है. यह पूरी घटना सदर कोतवाली इलाके के सीतापुर रोड के जल निगम के पास की है. इस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची और वह आग बुझाने में लग गई.
लखीमपुर खीरी में हुए सड़क हादसे पर पुलिस अधीक्षक गणेश साहा का बयान सामने आया है. एसपी गणेश साहा ने हादसे के संबंध में बताया कि, रोडवेज की बस आ रही थी. बाइक पर दो व्यक्ति सवार थे, रास्ता पार करने के दौरान हादसा हुआ है. इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हुई है, जबकि एक व्यक्ति को घायल अवस्था में इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां घायल इलाज चल रहा है.
एसपी ने कहा- जांच के बाद होगी कार्रवाई
एसपी गणेश साहा ने आगे बताया कि, इस घटना के बाद कुछ लोग आक्रोशित हो गए. लोगों की भीड़ ने बस को आग लगा दी. घटना की सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझा दिया. साथ बस को रास्ते से हटाया जा रहा है. इस मामले में आगे विधिक कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि मामले की जांच की जा रही है. भविष्य ऐसी घटना न हो इसके लिए भी हम लोग प्रयास कर रहे हैं. मौके पर शांति व्यवस्था कायम है. साथ ही यातायात बहाल कर दिया गया है.
मुरादाबाद में VHP नेता ने की विधर्मियों से मेहंदी न लगवाने की अपील, महिलाओं को दिलाई शपथ