Lakhimpur Kheri: शादी समारोह से वापस लौट रहे बाइक सवार चचेरे भाईयों को विधायक की कार ने रौंदा, दर्दनाक मौत
Lakhimpur Kheri Road Accident: पुलिस ने बताया, स्कॉर्पियो सदर विधायक का बताया जा रहा है. वाहन और उसके चालक को कब्जे में लिया गया है. परिजनों से तहरीर प्राप्त करके आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
![Lakhimpur Kheri: शादी समारोह से वापस लौट रहे बाइक सवार चचेरे भाईयों को विधायक की कार ने रौंदा, दर्दनाक मौत Lakhimpur Kheri Bahraich Highway Uttar Pradesh MLAs car and bike collide 2 killed road accident Lakhimpur Kheri: शादी समारोह से वापस लौट रहे बाइक सवार चचेरे भाईयों को विधायक की कार ने रौंदा, दर्दनाक मौत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/18/85b6a54180296b30cb33576f23386539_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lakhimpur Kheri News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के लखीमपुर खीरी में एक दर्दनाक सड़क हादसे (Road Accident) में दो लोगों की मौत हो गई. यह दुर्घटना एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो और मोटरसाइकिल की टक्कर हो जाने से हुई. युवकों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया. इसमें एक 20 साल और दूसरा 22 साल का था.
दोनों चचेरे भाई थे और शादी समारोह में शामिल होकर वापस लौट रहे थे तभी रास्ते में यह दुर्घटना हो गई. मिली जानकारी के अनुसार जिस गाड़ी से दुर्घटना हुई है वह कथित तौर पर लखीमपुर सदर विधायक योगेश वर्मा की है.
पुलिस ने क्या बताया
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि, थाना कोतवाली क्षेत्र के बहराइच हाईवे पर एक मोटरसाइकिल और स्कॉर्पियो वाहन की आमने सामने टक्कर हो गई है. इस दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार दोनों व्यक्तियों की मौत हो गई. जिस स्कॉर्पियो से ये दुर्घटना हुई थी वह सदर विधायक का बताया जा रहा है. स्कॉर्पियो वाहन और उसके चालक को कब्जे में ले लिया गया है. मृतकों के परिजनों से तहरीर प्राप्त करके आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
Lucknow: बाईक सवार लोगों ने कार का पीछा कर कई राउंड चलाई गोली, इलाके में दहशत, पुलिस ने बताई ये बात
स्कॉर्पियो बीजेपी विधायक की
बताया जा रहा है कि ड्राइवर नशे में था और दुर्घटना के बाद उसने भागने की कोशिश कि जिसके बाद लोगों ने उसे पकड़ लिया. यह स्कॉर्पियो बीजेपी विधायक योगेश वर्मा की बताई जा रही है. गांव वालों ने भी बताया कि स्कॉर्पियो पर विधायक लिखा था. मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है और पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
UP News: इटावा से फफूंद के बीच सफर होगा और आसान, व्यापारियों को होगा बड़ा फायदा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)