लखीमपुर: महिला से बदसलूकी मामले में सीएम योगी की बड़ी कार्रवाई, सीओ और थाना प्रभारी सस्पेंड
यूपी में ब्लॉक प्रमुख चुनाव के नामांकन के दौरान हुई हिंसा को लेकर राजनीति गर्म है. लखीमपुर खीरी में समाजवादी पार्टी की महिला कार्यकर्ता से बदसलूकी की गई थी.
UP Block Pramukh Chunav 2021: यूपी ब्लॉक प्रमुख चुनाव में हिंसा को लेकर एक्शन शुरू हो गया है. लखीमपुर में महिला से बदसलूकी मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ ने सीओ और थाना प्रभारी को सस्पेंड करने के निर्देश दिए हैं. दोनों ही अधिकारियों का सस्पेंड कर दिया गया है. इसके अलावा समाजवादी पार्टी की कार्यकर्ता से बदसलूकी के आरोप में बीजेपी सांसद रेखा वर्मा का रिश्तेदार भी गिरफ्तार किया गया है.
बता दें कि यूपी में ब्लॉक प्रमुख चुनाव के नामांकन के दौरान हुई हिंसा को लेकर राजनीति गर्म है. कल यूपी में कई जगहों पर हिंसा हुई. लखीमपुर खीरी में समाजवादी पार्टी की महिला कार्यकर्ता से बदसलूकी भी की गई. आज हिंसा को लेकर कार्रवाई की जा रही है. महिला से बदसलूकी के मामले में पुलिस ने यश वर्मा नाम के आरोपी को गिरफ़्तार किया है. यश वर्मा बीजेपी सांसद रेखा वर्मा का रिश्तेदार है.
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि पंचायत के चुनावों में भाजपा पूरी तरह हार गई. उस हार का बदला लेने के लिए भाजपा ने अपने गुंडों को सड़कों पर छोड़ दिया और पूरा चुनाव लूट लिया. ज़िला पंचायत में जो कुछ किया उससे भी एक कदम आगे ब्लाक प्रमुख के चुनाव में निकल गए.
ब्लॉक प्रमुख के चुनाव में नामांकन वापस लेने का आज आखिरी दिन
बता दें कि यूपी में ब्लॉक प्रमुख के चुनाव में नामांकन वापस लेने का आज आखिरी दिन है. कल पर्चा भरने को लेकर भारी बवाल हुआ. जमकर मारपीट हुई, गोलियां चली. अब हिंसा को लेकर विरोधी बीजेपी पर हमला बोल रहे हैं.
उत्तर प्रदेश के 75 जिलों के 825 ब्लॉक प्रमुखों के लिए 10 जुलाई को वोटिंग होगी. 10 जुलाई को ही रात तक सारे नतीजे घोषित हो जाएंगे. सभी पार्टिंयां ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतकर अपना दम खम दिखाना चाहती हैं.
यह भी पढ़ें-