वहीं इस मामले में अब तक पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार किया है. जिसमें छोटू, जुनैद, सोहेल, हफिजुररहमान, करीमुद्दीन और छोटे को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी जुनैद को इनकाउंटर में गिरफ्तार किया गया है. उसके पैर में गोली लगी है.
क्या है मामला
मालूम हो कि यूपी के लखीमपुर के निघासन में बुधवार को दो नाबालिग दलित बहनों की लाश पेड़ से लटकती हुई मिली थी. किशोरियों की लाश गन्ने के खेत में पेड़ से लटकी हुई मिली थी. किशोरियों की हत्या की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह बात सामने आई कि दोनों का रेप के बाद गला दबाकर हत्या कर दी गई. इस घटना के विरोध में स्थानीय ग्रामीणों ने निघासन चौराहे पर रास्ता जाम कर प्रदर्शन किया. पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन और अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और नाराज ग्रामीणों को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया. सूत्रों ने बताया कि मृत लड़कियों की मां का आरोप है कि पड़ोस के गांव के रहने वाले तीन युवकों ने उसकी बेटियों को उनकी झोपड़ी के पास से अगवा करने के बाद उनकी हत्या कर दी.
अखिलेश यादव और प्रियंका गांधी ने लगाए आरोप
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस घटना की तुलना हाथरस कांड से करते हुए ट्वीट किया, ‘‘निघासन पुलिस थाना क्षेत्र में दो दलित बहनों को अगवा करने के बाद उनकी हत्या और उसके बाद पुलिस पर पिता का ये आरोप बेहद गंभीर है कि बिना पंचनामा और सहमति के उनका पोस्टमार्टम किया गया. लखीमपुर में किसानों के बाद अब दलितों की हत्या ‘हाथरस की बेटी’ हत्याकांड की जघन्य पुनरावृत्ति है.'
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने ट्वीट किया, ‘‘लखीमपुर में दो बहनों की हत्या की घटना दिल दहलाने वाली है. परिजनों का कहना है कि उन लड़कियों का दिनदहाड़े अपहरण किया गया था. रोज अखबारों व टीवी में झूठे विज्ञापन देने से कानून व्यवस्था अच्छी नहीं हो जाती. आखिर उत्तर प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ जघन्य अपराध क्यों बढ़ते जा रहे हैं? कब जागेगी सरकार?’’
ये भी पढ़ें
Noida Crime: नोएडा में 4 साल की बच्ची के साथ किया गया डिजिटल रेप, जानें- क्या होता है Digital Rape?