Lakhimpur Kheri News: लखीमपुर खीरी में राकेश टिकैत ने की डीएम और एसपी से मुलाकात, अगले कदम को लेकर दिया बड़ा बयान
Rakesh Tikait News: किसान नेता राकेश टिकैत गुरुवार को 23 किसान संगठनों के साथ लखीमपुर खीरी पहुंचे, जहां उन्होंने डीएम और एसपी से मुलाकात कर अपनी मांगे रखीं.
Lakhimpur Kheri Latest News: किसान नेता राकेश सिंह टिकैत गुरुवार को 23 किसान संगठनों के साथ लखीमपुर पहुंचे. संयुक्त किसान मोर्चा ने लखीमपुर खीरी में ज़िलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह और पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के साथ बैठक की. बैठक में किसान नेता ने अपनी मांगे रखीं. संयुक्त किसान मोर्चा के सदस्यों ने भी अपनी बात रखी. बैठक के बाद राकेश टिकैत ने कहा कि जब तक लखीमपुर खीरी मामले का हल नहीं निकलता तब तक हम ऐसी बैठकें करते रहेंगे और अधिकारियों से मिलते रहेंगे. जब तक लखीमपुर खीरी का मुकदमा चलता रहेगा तब तक हम यहां आते रहेंगे.
राकेश टिकैत ने तिकुनिया कांड में मारे गए मृतक परिवार से मिलकर बातचीत की, राकेश टिकैत ने कहा कि पीड़ित परिवार के सभी लोगों के असलहे बनवाए जाएं साथ ही उनके परिजनों को नौकरी दिलाने की मांग की.
वहीं जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि सरकारी नौकरी के लिए तो शासन से ही बात करें हम लोग यहां पर चीनी मिल में नौकरी दिलवाने का प्रयास कर सकते हैं. किसान नेताओं ने बताया कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी की बर्खास्तगी होनी चाहिए और उन्हें मुलजिम भी बनाएं जाने की मांग की.
किसान नेताओं ने बताया कि अगर ऐसा नहीं करते हैं तो हम लोग कभी भी आंदोलन कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि अंदर जो किसान लोग बंद हैं. वह निर्दोष हैं. इस मामले में पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने कहा कि यह जिला स्तर का मामला नहीं है. सुप्रीम कोर्ट के सभी कुछ संज्ञान में है जो कुछ हो सकता है. आप लोग वहीं जाइए.
किसान नेताओं ने हिंसा में घायलों को मुआवजा दिलाने की मांग कहीं. राकेश सिंह टिकैत के नेतृत्व में 23 किसान संगठन के सदस्य अलग-अलग प्रदेशों से आए हुए थे. बताते चलें कि 3 अक्टूबर को लखीमपुर खीरी में तिकुनिया कांड हिंसा में किसान सहित 8 लोगों की मौत हो गई थी.
इसे भी पढ़ें:
UP Politics: मंत्री दयाशंकर सिंह बोले- ओपी राजभर को बीजेपी के साथ आने के लिए किसी लिंक की जरूरत नहीं
Baghpat News: स्कूल परिसर में बस से कुचलकर छात्र की मौत, मैनजर और ड्राइवर गिरफ्तार