UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने लखीमपुर (Lakhimpur) में सड़क दुर्घटना (Road Accident) में मारे गए लोगों के परिजनों को दो लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये सहायता राशि के रूप में देने की घोषणा की है. आज सुबह लखीमपुर खीरी में बस और डीसीएम की टक्कर में आठ लोगों की मौत हो गई थी जबकि 25 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे. 


सीएम योगी ने दिए थे ये निर्देश


यह दुर्घटना लखीमपुर खीरी के ईसानगर इलाके में ऐरा खमरिया पुल पर हुई थी. बस धैराहरा से लखीमपुर जा रही थी, इसी दौरान एक डीएमसी से उसकी टक्कर हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया था और फिर घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहीं, सीएम योगी ने  इसकी सूचना मिलने पर घायलों के उचित इलाज के निर्देश स्थानीय प्रशासन को दिए थे. 


Rampur: आजम खान द्वारा सुरक्षा हटाने के दावे का पत्नी ने किया खंडन, सुरक्षाकर्मियों पर ही लगाया गंभीर आरोप


राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने जताया दुख


सीएम कार्य़ालय की तरफ से ट्वीट कर बताया  गया, 'मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद लखीमपुर खीरी में सड़क हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दुख प्रकट किया है. जिलाधिकारी और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर जाकर राहत कार्य युद्धस्तर पर कराने व घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं.' हादसे की खबर मिलने पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी शोक व्यक्त किया था. राष्ट्रपति ने ट्वीट किया, ' लखीमपुर खीरी, उत्तर प्रदेश में हुए सड़क हादसे में कई लोगों की मृत्यु के समाचार से अत्यंत दुःख हुआ है. इस दुर्घटना में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति मैं गहन शोक-संवेदनाएं व्यक्त करती हूं तथा घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं.'


ये भी पढ़ें -


Basti News: तीन बैराज से छोड़ा गया 3 लाख क्यूसेक पानी, डीएम ने अधिकारियों को सतर्क रहने के दिए निर्देश