Lakhimpur Kheri Farmers Death Row: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) जिले में केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र (Ajay Mishra) के काफिले की कथित गाड़ी से हुए हादसे पर बवाल हो गया है. हादसे के बाद किसान गुस्से में हैं. लखीमपुर खीरी के डीएम अरविंद चौरसिया की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक, 5 किसानों (Farmers) की मौत (Death) हो गई है, हालात बेहद तनावपूर्ण हैं. इस बीच प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) और अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) कल लखीमपुर खीरी जाएंगे.


प्रियंका गांधी का बीजेपी पर निशाना 
प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने भी मामले को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि, ''भाजपा देश के किसानों से कितनी नफ़रत करती है? उन्हें जीने का हक नहीं है? यदि वे आवाज उठाएँगे तो उन्हें गोली मार दोगे, गाड़ी चढ़ाकर रौंद दोगे? बहुत हो चुका. ये किसानों का देश है, भाजपा की क्रूर विचारधारा की जागीर नहीं है. किसान सत्याग्रह मजबूत होगा और किसान की आवाज और बुलंद होगी.''






अखिलेश यादव ने मांगा सीएम का इस्तीफा
मामले को लेकर अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इस्तीफे की मांग की है. अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा कि, ''लखीमपुर खीरी में भाजपाइयों द्वारा गाड़ी से रौंदे जाने की घटना में गंभीर रूप से घायल किसान नेता श्री तेजिंदर सिंह विर्क जी से अभी थोड़ी बात हो पाई. उनकी अति गंभीर स्थिति को देखते हुए सरकार तुरंत उन्हें सर्वोत्तम इलाज उपलब्ध कराए. बस एक माँग मुख्यमंत्री इस्तीफ़ा दें.''






बलिदान को बेकार नहीं होने देंगे
इस पूरे मामले को लेकर राहुल गांधी ने कहा कि, ''जो इस अमानवीय नरसंहार को देखकर भी चुप है, वो पहले ही मर चुका है. लेकिन हम इस बलिदान को बेकार नहीं होने देंगे- किसान सत्याग्रह ज़िंदाबाद!''


लखीमपुर खीरी के लिए रवाना हुए राकेश टिकैत
भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) भी गाजीपुर बार्डर से लखीमपुर खीरी के लिए रवाना हो गए हैं. इस बीच राकेश टिकैत ने कहा कि किसानों पर हमला किया गया है, उन पर गोलीबारी की गई है. भाकियू ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से राकेश टिकैत की रवानगी की सूचना दी ट्वीट में कहा गया है कि ''लखीमपुर खीरी में आंदोलन कर रहे किसानों को गृह राज्य मंत्री टेनी के बेटे ने गाड़ी से रौंदा 3 किसानों की मौत  तेजेंद्र सिंह विर्क के भी घायल होने की सूचना है, राकेश टिकैत जी गाजीपुर से निकल रहे है'' 






हजारों की संख्या में पहुंचे किसान 
संयुक्त किसान मोर्चा और भारतीय किसान यूनियन ने लखीमपुर पहुंचने का आह्वान किया है. यहां पहले से ही हजारों की संख्या में किसान पहुंचे हुए हैं. केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे अभय मिश्र मोनू पर किसानों को गाड़ी से कुचलने की कोशिश करने के आरोप लग रहे हैं. कुछ किसान संगठनों ने फायरिंग करने का आरोप भी लगाया है.



ये भी पढ़ें:   


Lakhimpur Kheri Farmers Death: लखीमपुर की घटना को राहुल गांधी ने बताया नरसंहार, कहा- हम इस बलिदान को बेकार नहीं होने देंगे


UP Election 2022: केशव प्रसाद मौर्य ने विरोधियों पर छोड़े सियासी तीर, बोले- सबको साथ लेकर चलती है भाजपा