Lakhimpur Kheri Flood Update: उत्तर प्रदेश में बाढ़ मानसून का प्रकोप जारी है. यूपी के 12 जिलों में बाढ़ ने तबाही मचा रखी है. इसमें से एक है लखीमपुर खीरी. यहां बाढ़ से जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. लखीमपुर खीरी में बाढ़ के कारण सही समय पर अस्पताल न पहुंच पाने से एक लड़की की मौत हो गई, जिसके बाद लड़की के भाई ने बहन के शव को लगभग पांच किलोमीटर कंधे पर लादकर ले गया. अपने गांव तक भाई ने बहन के शव को कंधे पर लादकर रेलवे ट्रैक के रास्ते ले गया, जिसको लेकर सपा चीफ अखिलेश यादव ने एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है. 


सपा चीफ अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा, ''उप्र के लखीमपुर से एक दुखद समाचार मिला है कि बाढ़ के कारण सही समय पर अस्पताल न पहुँच पाने से एक लड़की की मृत्यु हो गई। लाचार भाई ने अपनी बहन को कंधे पर लादकर अस्पताल ले जाने का भरसक प्रयास किया लेकिन रास्ते में ही बहन की मौत हो गई. सरकार से अपेक्षा है कि वो बाढ़ के हालातों में आकस्मिक चिकित्सा व्यवस्था के लिए अतिरिक्त इंतज़ाम करे और याद रखे ग़रीब के जीवन का भी कोई मोल होता है.''


बहन का शव कंधे पर लादकर पैदल चले भाई


दरअसल लखीमपुर खीरी में 15 साल की लड़की को टाइफाइड हो गया था. लड़की का इलाज जारी था. लेकिन उसको बचाया नहीं जा सका और उसकी मौत हो गई. फिलहाल लखीमपुर खीरी में बाढ़ का प्रभाव जारी है. चारों ओर केवल पानी ही पानी है. नदियां उफान पर हैं. तो वहीं लगातार बारिश की वजह से सड़कें और नाले पानी से भर गए हैं और बाढ़ की वजह से आवागमन ठप हो गया है. रेलवे ट्रैक भी कट गया. 


बाढ़ में कट गई सड़क


लड़की पलिया कस्बे की रहने वाली थी. जहां चारो तरफ बाढ़ का पानी भर गया है. ऐसे में जब उसकी मौत हुई तो कोई साधन नहीं था, ना तो रोड ना ही रेल क्योंकि आई बाढ़ की वजह से ट्रैक भी कट चुका है. ऐसे में भाई बहन शिवानी के शव को लेकर जा रहा है और पीछे मां बिलख बिलख कर रोते जा रही हैं. दो भाई बारी बारी से शव को एक दूसरे के कंधे पर लादकर गांव महराजनगर ले गए.


ये भी पढ़ें: Anant Radhika Wedding: अनंत-राधिका की शादी में शामिल होने के लिए मुंबई पहुंचे अखिलेश यादव, सामने आया पहला वीडियो