लखीमपुर खीरी में तेज रफ्तार बस और मैजिक में टक्कर, दर्दनाक हादसे में 5 लोगों की मौत
Lakhimpur Kheri Road Accident News: यूपी के लखीमपुर खीरी में आज रफ्तार का कहर देखने को मिला है, जहां एक तेज रफ्तार बस ने मैजिक को टक्कर मार दी. इस भयंकर हादसे के दौरान चीख पुकार मच गई.
Lakhimpur Kheri Road Accident News Today: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में तेज रफ्तार रोडवेज बस ने मैजिक में टक्कर मार दी. इस भयंकर हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई तो वहीं 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया है. दर्दनाक हादसा के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकाला. जिसके बाद पुलिस ने एंबुलेंस को बुलाया और घायलों को अस्पताल भेजा. थाना खीरी इलाके के बहराइच रोड पर चहमलपुर गांव के पास ये भयंकर हादसा हुआ है.
लखीमपुर खीरी में ये दर्दनाक हादसा तब हुआ जब तेज रफ्तार रोडवेज बस लखीमपुर खीरी से बहराइच जा रही थी, तभी एक मैजिक के ओवरटेक करने के दौरान तेज रफ्तार रोडवेज बस और मैजिक में आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक्सिडेंट के बाद बस और मैजिक दोनों सड़क के किनारे गड्ढे में जा गिरी.
स्थानीय लोगों ने की मदद
बस और मैजिक की दर्दनाक टक्कर से चीख पुकार मच गई. चीखने की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और बचाव का काम शुरू किया और पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बस और मैजिक से बाहर निकाला, जिसके बाद घायलों को अस्पताल भेजा गया है. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है.
लखीमपुर खीरी के सीओ ने क्या कहा?
सदर लखीमपुर खीरी के सीओ रेमश तिवारी ने कहा कि तेज रफ्तार बस और मैजिक में टक्कर हुई. इस हादसे में तीन से ज्यादा लोगों की दर्दनाक मौत और 6 लोग हुए घायल हो गए. भीषण टक्कर के चलते सवारियां उछलकर बाहर गिरी. हादसे के बाद बस खाई में जा गिरी. खीरी थाने के नकहा शंकरपुर हाईवे पर ये हादसा हुआ है. नकहा के पास मैजिक और रोडवेज के बीच एक्सीडेंट हुआ. बस बहराइच की तरफ जा रही थी और मैजिक खीरी की तरफ जा रही थी. हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है ,चार लोगों में एक बच्चा भी शामिल है.
ये भी पढ़ें: अधूरी रह गई प्रेम कहानी! कानपुर में एक ही फंदे पर लटकता मिला प्रेमी जोड़े का शव