Lakhimpur Kheri: लखीमपुर खीरी में चाय बनाते वक्त गैस सिलेंडर में जोरदार धमाका, घर की छत ढही, दो की मौत, 5 घायल
Lakhimpur Kheri News: यूपी के लखीमपुर खीरी में आज सुबह चाय बनाते वक्त गैस सिलेंडर में धमाका हो गया. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि परिवार के पांच लोग घायल हैं.
Lakhimpur Kheri Cylinder Blast: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) में उस वक्त बड़ा हादसा हो गया, जब शुक्रवार की सुबह एक घर में सिलेंडर की गैस लीक होने की वजह से तेज धमाका हो गया. ये धमाका इतना तेज था कि घर की छत ढह गई और आसपास के मकान भी हिलने लगे. इस हादसे में मां-बेटे की मौत हो गई, जबकि परिवार के पांच सदस्य बुरी तरह घायल हो गए हैं, सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों में एक की हालत काफी नाजुक बनी हुई है.
ये दर्दनाक घटना लखीमपुर के पसगवां थाना क्षेत्र के कस्बा जेबीगंज में हुई, जहां रहने वाले नन्हें की पत्नी बड़ी बिटिया आज सुबह चाय बनाने के लिए उठी थी, घर के बाकी सदस्य उस वक्त सो रहे थे. किचन में दो सिलेंडर रखे हुए थे, जिनमें से एक लीक कर रहा था. महिला ने जैसे ही चाय बनाने के लिए गैस ऑन की और माचिस जलाई लीक कर रहे सिलेंडर ने आग पकड़ ली. ये देखते ही वो चिल्लाने लगी. तभी घर के बाकी सदस्य भी घबराकर उठे और किचन की ओर भागे.
गैस सिलेंडर में जोरदार धमाका
घरवालों ने सिलेंडर की आग को बुझाने की कोशिश की लेकिन इससे पहले कि वो कुछ और समझ पाते सिलेंडर में जोरदार धमाका हो गया. ये धमाका इतना तेज था कि घर की छत ढह गई और पूरा परिवार मलबे दब गया. इसके बाद वहां चीख पुकार मच गई. धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग भी घटना स्थल पर पहुंच गए, मलबे से बचाओ-बचाओं की आवाजें आ रही थी, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने तत्काल उन्हें बचाने की कोशिश की और पुलिस प्रशासन को भी सूचना दी.
दो की मौत 5 घायल
सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन भी मौके पर पहुंच गया और तत्काल जेसीबी की मदद से राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया और मलबे में दबे सभी लोगों को बाहर निकाला गया. इस हादसे में मां बड़ी बिटिया और बेटे की मौत हो गई, जबकि परिवार के पांच लोग घायल हो गए. सभी को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां एक की हालत बेहद गंभीर है, जिसे डॉक्टरों ने शाहजहांपुर रेफर कर दिया है. मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.