शराब पीने से किया मना तो BJP विधायक पर चला दी गोली, पत्नी के साथ कर रहे थे नाइट वॉक
UP News: बीजेपी विधायक जब घर के पास टहल रहे थे तो वहीं किनारे पर दो लोग शराब पी रहे थे. बीजेपी विधायक के टोकने पर गाली गलौज करते हुए उन्होंने दो फायर कर दिया और फिर वह फरार हो गए.
Lakhimpur Kheri News: उत्तर प्रदेश में बीजेपी विधायक के पर फायरिंग हुई है और इस हादसे में बीजेपी विधायक बाल-बाल बच गए हैं. बीजेपी के कस्ता विधानसभा क्षेत्र के विधायक सौरभ सिंह सोनू नए साल के पहले दिन की रात पत्नी के साथ खाना खा कर घर के पास टहल रहे थे. इसी दौरान दो लोगों ने उन पर फायरिंग की है.
बता दें कि बीजेपी विधायक जब घर के पास टहल रहे थे तो वहीं किनारे पर दो लोग शराब पी रहे थे. बीजेपी विधायक के टोकने पर गाली गलौज करते हुए उन्होंने दो फायर कर दिया. यह पूरा मामला सदर कोतवाली इलाके के शिव कालोनी मोहल्ले का है. गोली की आवाज सुनकर जब तक गनर आता तब तक दोनों युवक फरार हो गए. वहीं जानकारी पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की. वहीं बीजेपी विधायक के ऊपर हमले के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार करके पूछताछ की जा रही है औप एडिशनल एसपी मौके पर मौजूद हैं.
कांग्रेस ने उठाए योगी सरकार पर सवाल
वहीं इस पूरे मामले पर यूपी कांग्रेस के प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत ने बड़ा बयान दिया है. कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि जब उत्तर प्रदेश में भाजपा का विधायक उसकी पत्नी ही सुरक्षित नहीं है तो आम जनता का क्या. बीजेपी विधायक के ऊपर अपने घर से मात्र 50 मीटर की दूरी पर फायरिंग हो रही है तो यूपी का आमजन, यूपी की महिलाएं बच्चियों कैसे सुरक्षित महसूस करेंगी. योगी आदित्यनाथ की सरकार के ऊपर यह एक बड़ा धब्बा है और यह स्पष्ट कह रहा है कि पुलिस कहीं ना कहीं नाकाम है, नकारा है और निकम्मी है.
लखीमपुर खीर में बीजेपी विधायक पर फायरिंग, बाल-बाल बचे MLA, जांच में जुटी पुलिस