Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी ज़िले के दुधवा टाइगर रिजर्व के बफर जंगल में एक हाथी ने 17 वर्षीय किशोर को रौंदकर मार डाला. यह घटना तब हुई जब किशोर हाथियों के झुंड की तस्वीरें ले रहा था. कल दोपहर जब एक किसान का बेटा मंगत सिंह हाथियों की तस्वीरें लेते हुए उनके झुंड के करीब पहुंच गया तभी एक हाथी ने उस पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.


हाथियों ने फसल को पहुंचाया नुकसान
अधिकारियों ने बताया है कि हाथियों का एक झुंड इस सप्ताह की शुरूआत से दलराजपुर और उसके पड़ोसी गांव तपरपुरवा में डेरा डाले हुए थे. इन हाथियों के झुंड ने क्षेत्र में गन्ने की खड़ी फसल और केले के पेड़ों को नष्ट कर दिया था. इसी बीच एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें एक अज्ञात व्यक्ति हाथी पर गोलियां चला रहा है. हालांकि हाथी गुस्से में आ गया और बिजली का खंभा उखाड़कर गन्ने की फसल को नष्ट कर दिया. अधिकारियों ने दावा किया कि वीडियो को हाथी द्वारा युवक को मारने से पहले शूट किया गया था.


इस महीने दो लोगों को हाथी ने मार डाला
उप निदेशक, डीटीआर (बफर), अनिल पटेल ने कहा कि उन्होंने स्थिति की निगरानी के लिए एक टीम को गांव भेजा है. उन्होंने कहा, "हम झुंड को जंगल में धकेलने की कोशिश कर रहे हैं. इसके अलावा, हम इस बात की भी जांच करेंगे कि गोली हवा में चलाई गई थी या हाथी को निशाना बनाकर चलाई गई थी." एक महीने के भीतर यह इस तरह की यह दूसरी घटना है जब किसी जंगली हाथी ने किसी व्यक्ति की हत्या कर दी है. रिजर्व के मोहम्मदी रेंज में 11 अक्टूबर को एक जंगली हाथी ने सेल्फी लेने के प्रयास में एक युवक की हत्या कर दी थी.


ये भी पढ़ें


UP Election 2022: मुलायम सिंह यादव के करीबी दो नेताओं के बीच छिड़ी जुबानी जंग, जानें- क्या है वजह


UP Election 2022: बीजेपी-सपा समेत सभी दलों का पूर्वांचल पर फोकस, जानें- यूपी की सत्ता तक पहुंचने के लिए ये कितना जरूरी


UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा- 2017 के चुनाव में कितने दल मैदान में थे? जानिए- संख्या कितने सौ थी