Lakhimpur Kheri News: हाईवे पर पट्टे की जमीन पर जबरन चला बुलडोजर, परिवार के लोगों ने लगाया ये आरोप
UP News: बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता जुगल किशोर ने कहा है कि यह जमीन उन्होंने पट्टेदारों से खरीदी है जिस पर वह कब्जा कर रहे हैं. जिसने पूरे मामले की शिकायत की है, उसके मकान पर बुलडोजर नहीं चलाया गया है.
Lakhimpur Kheri News: मैगलगंज कोतवाली इलाके के खाखरा गांव (Khakhra Village) स्थित हाईवे पर पट्टे की जमीन पर जबरन कब्जा कर बुलडोजर चलाने का मामला सामने आया है. जिसका आरोप बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता और पूर्व सांसद जुगल किशोर (Jugal Kishore) और उनके बेटे बीजेपी विधायक सौरभ सिंह सोनू (Saurabh Singh Sonu) के साथ ग्राम प्रधान पर लगाया जा रहा है. पूर्व सांसद के दूसरे बेटे गौरव पर परिवार के लोगों ने आरोप लगाया है.
जमीन पर कब्जा करने के बाद घरों से बेघर हो गए पट्टेधारक न्याय मिलने की आस में पुलिस अधीक्षक के कार्यालय पहुंचे और वहां अपनी आपबीती बताई. ठंड के मौसम में घर से बेघर हुए पट्टेदारों ने रो-रोकर मीडिया को आपबीती बताई. मामले में आला अधिकारियों ने जांच के लिए एसडीएम को मौके पर भेज कर पड़ताल शुरू कर दी है.
बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता ने कही ये बात
पूरे मामले में बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता जुगल किशोर ने कहा है कि यह जमीन उन्होंने पट्टेदारो से खरीदी है जिस पर वह कब्जा कर रहे हैं. जिसने पूरे मामले की शिकायत की है, उसके मकान पर बुलडोजर नहीं चलाया गया है, जबकि शिकायतकर्ता का मकान खुद अवैध रूप से बनाया गया है जिसकी जांच होनी चाहिए.
मामले में जुगल किशोर ने जिला प्रशासन पर निशाना साधते हुए कहा कि अधिकारी बंद कमरों में बैठे-बैठे निर्णय करते हैं, जबकि उनको जमीनी हकीकत देखनी चाहिए उसके बाद सही गलत की बात करनी चाहिए. जबरन कब्जा कर बुलडोजर चलाने के मामले में बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता और पूर्व सांसद जुगल किशोर (Jugal Kishore) और उनके बेटे बीजेपी विधायक सौरभ सिंह सोनू (Saurabh Singh Sonu) के साथ ग्राम प्रधान पर आरोप लगा है. इसी के साथ परिवार ने पूर्व सांसद जुगल किशोर के दूसरे बेटे गौरव पर आरोप लगाया है.
यह भी पढ़ें:-
UP Politics: राहुल गांधी ने दिए संकेत तो वरुण गांधी ने खड़ा किया सस्पेंस, यूपी में बढ़ी हलचल