Lakhimpur Kheri News: कलयुगी पति ने पत्नी को करंट लगाकर मारा, बाद में घर में दफनाया शव, ऐसे हुआ खुलासा
Lakhimpur Kheri Crime: उमा की सास आशिया ने बताया कि उसके बेटे ने उसे कॉल करके बताया था कि उमा कहीं चली गई है. फिर मां आशिया को अपने बेटे पर शक हुआ. इसके बाद अहमद ने पूरी घटना के बारे में बताया.
![Lakhimpur Kheri News: कलयुगी पति ने पत्नी को करंट लगाकर मारा, बाद में घर में दफनाया शव, ऐसे हुआ खुलासा Lakhimpur Kheri News Husband killed his wife with electric current buried the body in the house Lakhimpur Kheri News: कलयुगी पति ने पत्नी को करंट लगाकर मारा, बाद में घर में दफनाया शव, ऐसे हुआ खुलासा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/18/86cb2ae9cb73a8044641e6d47beedcd41671381545233235_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lakhimpur Kheri News: लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. दरअसल, यहां एक जालिम पति ने अपनी पत्नी को करंट लगाकर मार डाला. इसके बाद महिला के शव को घर के अंदर ही दफना दिया. इसके बाद जब महिला की सास को पता चला तो उसने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की और महिला के शव को गड्ढा खोदकर बाहर निकाला.
पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही आरोपी शख्स को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. महिला की सास ने बताया कि दोनों पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद रहता था और वो घटना के समय घर पर मौजूद नहीं थी.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, यह मामला लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) के गोला गोकर्णनाथ का है. उमा अहमद के पड़ोस में रहती थी, जहां दोनों के बीच अफेयर शुरू हो गया और दोनों ने छिपकर शादी कर ली. वहीं उमा के घरवाले इस शादी के खिलाफ थे. इसी के साथ उमा का नाम बदलकर फातिमा रखा गया. धीरे-धीरे उमा और अहमद के बीच झगड़ा शुरू होने लगा. साथ ही दोनों में मारपीट भी होती थी. विवाद के चलते उमा कहीं चली भी गई थी जिसके बाद सास ने उसे समझा-बुझाकर दोबारा ऐसा न करने के लिए बोला था.
मामले की जानकारी देते हुए उमा की सास आशिया ने बताया कि उसके बेटे ने उसे कॉल करके बताया था कि उमा कहीं चली गई है. आशिया उस वक्त अपनी बेटी के यहां पर गई हुई थी. जब आशिया को उमा के कहीं जाने का पता लगा तो वो तुरंत बस में बैठ गई और घर वापस आई. तो आशिया ने अहमद से पूछा कि उमा कहां है. इस पर अहमद बोला कि कहीं चली गई है, अभी तक नहीं लौटी. फिर मां आशिया को अपने बेटे पर शक हुआ. इसके बाद अहमद ने पूरी घटना के बारे में बताया. इसके बाद आशिया ने तुरंत पुलिस को सूचना दी.
यह भी पढ़ें:-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)