Lakhimpur Kheri News LIVE: लखीमपुर खीरी में पीड़ित परिवार से मिलने के बाद बोले राहुल गांधी- जब तक न्याय नहीं तब तक चलेगा सत्याग्रह
Lakhimpur Kheri News: यूपी के लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के बाद विपक्ष प्रदेश की बीजेपी सरकार पर हमलावर है. इधर, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने बुधवार को पीड़ित परिवारों से मुलाकात की.
LIVE
Background
Lakhimpur Kheri News LIVE Updates: लखीमपुर खीरी हिंसा के तीन दिन हो चुके हैं, हिंसा के लिए जिम्मेदार कौन है ये सवाल अभी बना हुआ है. हर तरफ से अलग-अलग दावे किए जा रहे हैं. अलग-अलग वीडियो पेश किए जा रहे हैं. इस बीच दो चश्मदीदों के बयान सामने आए हैं. एक चश्मदीद वो है जो इस हिंसा में घायल हो गया है जो पुलिस अधिकारी को बता रहा है कि थार गाड़ी में भइया जी थे, अब भइया जी कौन हैं ये जांच का विषय है. वारदात के दूसरे चश्मदीद बीजेपी कार्यकर्ता संजय जायसवाल हैं जिन्होंने दावा किया है कि वायरल वीडियो में थार गाड़ी से उतरकर जो शख्स भागता दिख रहा है वो उनका ही वीडियो है.
लखीमपुर कांड पर आज भी राजनीति गर्म है. राहुल गांधी को भी दौरे की इजाजत नहीं मिली. गिरफ्तार प्रियंका की कोर्ट में पेशी है. इस बीच यूपी सरकार की तरफ से कहा गया है कि कांग्रेस नेता कानून-व्यवस्था बिगाड़ना चाहते हैं.
राहुल गांधी को लखीमपुर खीरी जाने की इजाजत नहीं मिलने पर शिवसेना ने भी योगी सरकार पर हमला बोला है. शिवसेना के सांसद संजय राउत ने पूछा है कि क्या लखनऊ पाकिस्तान है जहां भारत के लोगों को उतरने नहीं दिया जाता.
लखीमपुर कांड के बाद केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा और उनके बेटे आरोपों के घेरे में हैं. हालांकि दोनों का कहना है कि घटना के वक्त वो वहां पर नहीं थे. बड़ी खबर ये है कि गृह राज्य मंत्री कल ब्यूरो ऑफ पुलिस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन के प्रोग्राम में शरीक नहीं होंगे. कल दस बजे दिल्ली में ब्यूरो मुख्यालय पर ये कार्यक्रम होना था.
मृतक सरदार नच्छतर सिंह के परिवारजनों से मिला कांग्रेस प्रतिमंडल
बुधवार देर रात कांग्रेस नेताओं ने सरदार नच्छतर सिंह के परिवारजनों से मुलाकात की. राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, "शहीद सरदार नच्छतर सिंह के परिवारजनों से मिला, शोक संवेदनाएं व्यक्त की. लखीमपुर नरसंहार के इन पीड़ित परिवारों ने दोहरी क्षति झेली है. अपनों को खोने का दुख तो है ही साथ में सरकार भी लगातार वार कर रही है. लेकिन क्रूरता की इस रात की सुबह जरूर होगी."
राहुल और प्रियंका गांधी ने पत्रकार शहीद रमन कश्यप के परिवार से मिलकर शोक व्यक्त किया
कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा और पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने लखीमपुर हिंसा में मारे गए पत्रकार रमन कश्यप के परिवार से मिलकर शोक व्यक्त किया. राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, 'अपनों को अमानवीय क्रूरता के हाथों खोने वाले ये परिवार क्या चाहते हैं? न्याय- दोषियों को तुरंत गिरफ़्तार किया जाए व मिनिस्टर को पद से हटाया जाए. अब न्याय करना होगा!'
[tw]https://twitter.com/RahulGandhi/status/1445821931727450119[/tw]
किसान नक्षत्र सिंह के घर पहुंचे राहुल-प्रियंका
कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा और पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी किसान नक्षत्र सिंह के घर पहुंचे, जिनकी 3 अक्टूबर को लखीमपुर खीरी हिंसा में मौत हो गई थी.
[tw]https://twitter.com/ANINewsUP/status/1445827116881231874[/tw]
राहुल गांधी बोले- आरोपी के पिता राज्य के गृहमंत्री हैं, इसलिए गिरफ्तारी होगी भी नहीं
पलिया में लवप्रीत के परिवार से मिलने के बाद राहुल गांधी ने कहा, 'पीड़ित परिवार कह रहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा है. दोनों परिवार ने न्याय की मांग की है. वह चाहते हैं दोषी के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. उन लोगों की गिरफ्तारी नहीं हो रही है. उनके पिता राज्य के गृहमंत्री हैं, इसलिए गिरफ्तारी होगी भी नहीं. इसलिए हम यहां परिवार की मदद करने और सरकार पर दबाव डालने के लिए आए हैं.'
रात में राहुल और प्रियंका गांधी लखनऊ के कौल हाउस में रुकेंगे
राहुल गांधी और प्रियंका गांधी निंघासन में मृतक रमण कश्यप के परिवार से मिले और पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली. राहुल ने कहा, 'हम आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग करते हैं.' अब निंघासन से धौरहरा के लिए रवाना हो गए हैं. जहां नक्षत्र सिंह के परिवार वालों से मुलाकात करेंगे, उसके बाद लखनऊ के लिए रवाना होंगे. रात में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी लखनऊ के कौल हाउस में रुक सकते हैं और कल सुबह बहराइच जाकर मृतक किसानों के परिवार से मिलेंगे.