Lakhimpur Kheri News LIVE: लखीमपुर खीरी में पीड़ित परिवार से मिलने के बाद बोले राहुल गांधी- जब तक न्याय नहीं तब तक चलेगा सत्याग्रह
Lakhimpur Kheri News: यूपी के लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के बाद विपक्ष प्रदेश की बीजेपी सरकार पर हमलावर है. इधर, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने बुधवार को पीड़ित परिवारों से मुलाकात की.
बुधवार देर रात कांग्रेस नेताओं ने सरदार नच्छतर सिंह के परिवारजनों से मुलाकात की. राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, "शहीद सरदार नच्छतर सिंह के परिवारजनों से मिला, शोक संवेदनाएं व्यक्त की. लखीमपुर नरसंहार के इन पीड़ित परिवारों ने दोहरी क्षति झेली है. अपनों को खोने का दुख तो है ही साथ में सरकार भी लगातार वार कर रही है. लेकिन क्रूरता की इस रात की सुबह जरूर होगी."
कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा और पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने लखीमपुर हिंसा में मारे गए पत्रकार रमन कश्यप के परिवार से मिलकर शोक व्यक्त किया. राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, 'अपनों को अमानवीय क्रूरता के हाथों खोने वाले ये परिवार क्या चाहते हैं? न्याय- दोषियों को तुरंत गिरफ़्तार किया जाए व मिनिस्टर को पद से हटाया जाए. अब न्याय करना होगा!'
कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा और पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी किसान नक्षत्र सिंह के घर पहुंचे, जिनकी 3 अक्टूबर को लखीमपुर खीरी हिंसा में मौत हो गई थी.
पलिया में लवप्रीत के परिवार से मिलने के बाद राहुल गांधी ने कहा, 'पीड़ित परिवार कह रहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा है. दोनों परिवार ने न्याय की मांग की है. वह चाहते हैं दोषी के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. उन लोगों की गिरफ्तारी नहीं हो रही है. उनके पिता राज्य के गृहमंत्री हैं, इसलिए गिरफ्तारी होगी भी नहीं. इसलिए हम यहां परिवार की मदद करने और सरकार पर दबाव डालने के लिए आए हैं.'
राहुल गांधी और प्रियंका गांधी निंघासन में मृतक रमण कश्यप के परिवार से मिले और पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली. राहुल ने कहा, 'हम आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग करते हैं.' अब निंघासन से धौरहरा के लिए रवाना हो गए हैं. जहां नक्षत्र सिंह के परिवार वालों से मुलाकात करेंगे, उसके बाद लखनऊ के लिए रवाना होंगे. रात में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी लखनऊ के कौल हाउस में रुक सकते हैं और कल सुबह बहराइच जाकर मृतक किसानों के परिवार से मिलेंगे.
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि कहा कि आज स्वर्गीय पत्रकार साथी रमन कश्यप के परिवार के साथ लखीमपुर खीरी में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पहुँचे. पिता ने बताया कि रमन कश्यप को कार से रौंदा गया और उसकी जान बच सकती थी अगर सरकार ने घंटों तक अपराधिक लापरवाही न की होती.
राहुल गांधी ने लखीमपुर हिंसा के पीड़ित परिवार से मुलाकात की. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा- शहीद लवप्रीत के परिवार से मिलकर दुख बांटा लेकिन जब तक न्याय नहीं मिलेगा, तब तक ये सत्याग्रह चलता रहेगा. तुम्हारा बलिदान भूलेंगे नहीं, लवप्रीत.
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा का बुधवार को एक और वीडियो वायरल हुआ है. गौरतलब है कि इस हिंसा में आठ लोग मारे गए हैं. इस घटना के बाद से लगातार यूपी की बीजेपी सरकार पर कांग्रेस समेत पूरा विपक्ष हमलावर है.
राहुल गांधी और प्रियंका गांधी लखीमपुर खीरी हिंसा में मारे गए किसान लवप्रीत सिंह और नछत्तर सिंह के परिजनों से मुलाकात करने उनके घर पहुंचे. इस दौरान उनके साथ पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी और छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल मौजूद रहे. बुधवार को यूपी प्रशासन ने उन्हें लखीमपुर खीरी जाने की इजाजत दी. सीतापुर से राहुल अपनी बहन प्रियंका के साथ एक वाहन में जबकि कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल और रणदीप सुरजेवाला दूसरे वाहन में रवाना हुए. काफिले में शामिल तीसरी गाड़ी में पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गए.
कांग्रेस नेता सचिन पालयट ने उत्तर प्रदेश सरकार पर बुधवार को जोरदार निशाना साधा. उन्होंने कहा कि लखीमपुर खीरी जाते समय मुझे और आचार्य प्रमोद जी को उत्तर प्रदेश प्रशासन की ओर से मुरादाबाद में रोक दिया गया है. उन्होंने आगे कहा कि लोकतंत्र व संवैधानिक मूल्यों को कुचलकर उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार ने देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था को आहत किया है. सत्याग्रह की राह पर चलकर हम न्याय की आवाज उठाते रहेंगे.
राहुल गांधी और प्रियंका गांधी सीतापुर से लखीमपुर खीरी पहुंच चुके हैं. इससे पहले, राहुल गांधी सीतापुर में प्रियंका गांधी से मिलने पहुंचे. यहां पीएसी गेस्ट हाउस में यूपी प्रशासन ने प्रियंका गांधी को गिरफ्तार करके रखा हुआ था. आज सीतापुर की अस्थाई जेल से प्रियंका को रिहा कर दिया गया. रात में ही राहुल गांधी दिल्ली लौट सकते हैं.
यूपी के एडीजी (कानून और व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने लखीमपुर खीरी को लेकर एबीपी न्यूज़ से विस्तार से बातचीत की. उन्होंने कहा कि इस घटना के सामने आने के बाद कानून व्यवस्था बनाए रखने की चुनौती थी जिसमें यूपी पुलिस खरी उतरी है. हम लोगों ने इसको लेकर एक विशेष टीम का गठन किया है, जिसका नेतृत्व लखीमपुर खीरी के एडिशन एसपी कर रहे हैं. ये टीम सात लोगों की है, जिसमें कुछ तकनीकी लोग भी शामिल हैं. प्रशांत कुमार ने बताया कि ये विशेष टीम सभी सबूतों को इकट्ठा कर रही है. जो भी ऑडियो और वीडियो पब्लिक डोमेन में हैं, उनकी जांच की जा रही है. हेल्पलाइन नंबर और ईमेल आईडी भी जारी की गई है, जिस पर इससे जुड़ी सूचना दी जा सकती है. सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी. हम उन लोगों की भी पहचान कर रहे हैं जो जानबूझकर माहौल को खराब करना चाहते हैं.
लखीमपुर खीरी हिंसा को लेकर उठ रहे सवालों के बीच अमित शाह से गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा मिले. सूत्रों के मुताबिक मंत्री की कुर्सी बची रहेगी. आज बेटे आशीष मिश्रा का सरेंडर हो सकता है.
Rahul Gandhi Lakhimpur Visit LIVE: राहुल गांधी और प्रियंका गांधी सीतापुर से रवाना हो चुके हैं. राहुल और प्रियंका समेत पांच लोगों को लखीमपुर जाने की इजाजत मिली है. वो हिंसा के पीड़ित परिवारों से मुलाकात करेंगे.
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी बुधवार को लखनऊ से सीतापुर स्थित पीएसी की दूसरी बटालियन पहुंचे. पार्टी नेता और उनकी बहन प्रियंका गांधी को इसी परिसर में हिरासत में रखा गया है. कांग्रेस के एक प्रवक्ता ने बताया कि इससे पहले लखनऊ एयरपोर्ट से राहुल गांधी अपने वाहन से लखीमपुर खीरी रवाना हुए.
लखीमपुर हिंसा पर सियासी घमासान जारी है. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी अभी सीतापुर होते हुए लखीमपुर जा रहे हैं. थोड़ी देर में सीतापुर पहुंचने वाले हैं जहां प्रियंका गांधी को जमानत मिल चुकी है और वे अस्थाई जेल से रिहा हो चुकी हैं. थोड़ी देर में प्रियंका बाहर आएंगी और राहुल गांधी के साथ लखीमपुर जाएंगी.
लखीमपुर खीरी मामले पर राकेश टिकैत ने कहा कि जिन्होंने किसानों को कुचला वो नेता नहीं हो सकते वो खूंखार लोग हैं. FIR दर्ज़ हो गई पर अभी गिरफ़्तारी नहीं हुई. सरकार के पास 7-8 दिन का समय है. जो मंत्री दिल्ली में बैठकर बयान दे रहे हैं वो अपनी जुबान पर लगाम दें. गिरफ़्तारी के बाद बयान दें.
लखीमपुर खीरी जाने के लिए लखनऊ एयरपोर्ट पर पहुंचे राहुल गांधी पहले इजाजत नहीं मिलने के विरोध में कुछ देर के लिए धरने पर बैठे, हालांकि बाद में मंजूरी मिलने के बाद कांग्रेस नेता अपने वाहन से लखीमपुर रवाना हो गए. राहुल पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ लखनऊ हवाई अड्डे पर पहुंचे. इस दौरान अधिकारियों ने उनसे अपने वाहन का प्रयोग करने के स्थान पर दूसरे रास्ते से कथित तौर पर पुलिस की गाड़ी से जाने को कहा. इस पर नाराज राहुल एयरपोर्ट परिसर में ही धरने पर बैठ गए. हालांकि थोड़ी देर बाद वह एयरपोर्ट से निकलकर लखीमपुर खीरी रवाना हो गए.
राहुल गांधी लखनऊ से लखीमपुर के लिए रवाना हो गए है. उनके साथ भूपेश बघेल और चरणजीत सिंह चन्नी भी हैं. राहुल पहले सीतीपुर में प्रियंका गांधी से मुलाकात करेंगे इसके बाद वो लखीमपुर में पीड़ित परिवारों से मुलाकात करेंगे.
लखनऊ में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि हमें अपनी गाड़ी में लखीमपुर खीरी जाना है. ये चाहते हैं कि हम इनके साथ इनकी गाड़ी में जाएं. देश का नागरिक हूं आप मुझे क्यों नहीं जाने दे रहे हैं? पहले इन्होंने कहा कि आप अपनी गाड़ी में जा सकते हैं, अब बोल रहे हैं कि आप पुलिस की गाड़ी में जाएंगे.
यूपी के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने कहा कि शांति बनाए रखने के लिए नेताओं को हिरासत में लिया गया था. अब पांच-पांच में ग्रुप में नेताओं को लखीमपुर खीरी जाने की इजाजत दे दी गई है.
यूपी सरकार ने विपक्ष के नेताओं को लखीमपुर जाने की इजाजत दे दी है. प्रियंका गांधी, राहुल गांधी समेत कांग्रेस पांच नेताओं को लखीमपुर जाने की इजाजत मिली है. इसमें छ्त्तीसगढ के सीएम भूपेश बघेल, पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और सचिन पायलट शामिल हैं. राहुल लखनऊ पहुंच चुके हैं, यहां से राहुल पहले सीतापुर जाएंगे, फिर वहां से प्रियंका के साथ पीड़ित परिवारों से मिलने के लिए लखीमपुर खीरी निकलेंगे. सीतापुर से राहुल-प्रियंका को लखीमपुर ले जाने के लिए भारी सुरक्षा बंदोबस्त किया गया है.
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि हम कोई क़ानून नहीं तोड़ रहे हैं. हम तो प्रियंका गांधी और लखीमपुर के किसानों से मिलने जाना चाहते हैं. उनसे मिलकर उनके आंसू पोंछना चाहते हैं. इसके लिए हमको बार-बार रोका गया है. मैं अधिकारियों से आग्रह कर रहा कि हमको जाने दें.
यूपी सरकार के गृह विभाग ने बताया कि राज्य सरकार ने कांग्रेस नेताओं राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और तीन अन्य लोगों को लखीमपुर खीरी जाने की अनुमति दी है.
लखीमपुर दौरे पर सियासत तेज हो गई है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी लखनऊ के लिए रवाना हो गए हैं. लखनऊ से वो लखीमपुर जाने की कोशिश करेंगे. कांग्रेस नेता राहुल गांधी, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी लखीमपुर खीरी हिंसा में जान गंवाने वाले किसानों के परिवारों से मिलने के लिए जाने वाले हैं.
राहुल गांधी लखनऊ के लिए दिल्ली से रवाना होने वाले हैं. राहुल के साथ छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल और पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी भी हैं. वहीं कांग्रेस नेता सचिन पायलट का काफिला भी सीतापुर के लिए निकल चुका है.
लखीमपुर खीरी की घटना पर जारी सियासी कोहराम के बीच गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी आज राजधानी दिल्ली पहुंचे हैं. लखीमपुर खीरी की घटना के बाद वो पहली बार दिल्ली आए हैं.
लखीमपुर खीरी घटना पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अभी तक हत्यारों को गिरफ़्तार क्यों नहीं किया है? आखिर क्या मज़बूरी है? उन्हें क्यों बचाया जा रहा है? इतनी भीड़ के सामने कोई इतने लोगों को कुचलते हुए निकल जाए और पूरा सिस्टम उस हत्यारे को बचाने में लग जाए. ऐसा तो फिल्मों में हम देखा करते थे.
सूत्रों के हवाले से राहुल गांधी ने एयरपोर्ट से जाने के लिए दो विकल्प रखे हैं. पहले विकल्प के तौर पर 12:45 की फ्लाइट में उनकी टिकट बुक है. दूसरे विकल्प के तौर पर एक चार्टर्ड प्लेन भी एयरपोर्ट पर खड़ा है. थोड़ी देर में फैसला होगा कि राहुल गांधी को जाने दिया जाए या नहीं.
कांग्रेस नेता सचिन पायलट को गाजीपुर बॉर्डर पर रोक दिया गया है. पायलट यूपी के सीतीपुर जाना चाह रहे हैं. पायलट के काफिले को रोके जाने से कांग्रेस कार्यकर्ता नाराज हो गए हैं. कार्यकर्ता लगातार हंगामा कर रहे हैं.
विपक्षी दलों द्वारा लखीमपुर खीरी जाने पर उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि लखीमपुर आपको जाना है कुछ दिन बाद चले जाइएगा. आप दुखद परिवारों से मिलें इसमें कोई आपत्ति नहीं है लेकिन माहौल बिगाड़ने के लिए इजाज़त नहीं दी जाती और यह क़ानून के तहत कार्रवाई हो रही है.
लखनऊ के पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने बाताया कि राहुल गांधी ने शासन से सीतापुर और लखीमपुर जाने की अनुमति मांगी थी. हमें अवगत कराया गया है कि शासन ने अनुमति देने से इनकार कर दिया है. शासन ने शायद दिल्ली हावई अड्डे के अधिकारियों से भी कहा है कि उन्हें आने न दें. उन्होंने कहा कि सीतापुर के SP और DM ने हमें लिखित रूप से अवगत कराया है कि वहां प्रियंका गांधी हैं. राहुल गांधी, कांग्रेस कार्यकर्ताओं, नेताओं के आने से कानून व्यवस्था की स्थिति खराब हो सकती है. उन्होंने भी आग्रह किया है कि किसी भी परिस्थिति में राहुल गांधी को सीतापुर न आने दिया जाए.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ समय से देश के किसानों पर सरकार का आक्रमण हो रहा है. किसानों को जीप के नीचे कुचला जा रहा है. उनकी हत्या की जा रही है. भाजपा के मंत्री के बेटे पर कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कल प्रधानमंत्री लखनऊ में थे मगर लखीमपुर खीरी नहीं जा पाए. ठीक से पोस्टमार्टम नहीं किया जा रहा है. आज हम 2 मुख्यमंत्रियों के साथ लखीमपुर खीरी जाकर उन परिवारों से मिलने की कोशिश करेंगे.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि लखीमपुर खीरी में धारा 144 लागू है यह केवल 5 लोगों को रोकती है, हम 3 लोग जा रहे हैं. हमने उनको चिट्ठी लिख दिया है. विपक्ष का काम दबाव बनाने का है ताकि कार्रवाई हो.
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव रोहित चौधरी ने कहा कि आज 1 बजे राहुल गांधी लखनऊ आ रहे हैं. वे भी लखीमपुर में परिवारों से मिलने जाना चाहते हैं. प्रियंका गांधी ने स्पष्ट किया है कि जबतक मंत्री का इस्तीफा न हो जाए और उनके बेटे पर कार्रवाई न हो जाए ये संघर्ष जारी रहेगा.
लखीमपुर खीरी में किसानों को कुचलने के आरोपी आशीष मिश्रा आज सरेंडर कर सकते हैं. गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा (Ajay Mishra) के बेटे आशीष मिश्रा पर किसानों को जीप से कुचलकर मारने का आरोप है.
Lakhimpur Kheri News: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि वो अपनी पत्नी से मिलने लखनऊ जा रहे थे लेकिन यूपी पुलिस ने उन्हें भी जाने से रोक दिया. आज प्रियंका की कोर्ट में पेशी हो सकती है.
लखीमपुर केस में आरोपी आशीष मिश्रा के पिता केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी की सफाई आई है. उन्होंने कहा, कार पर हमला होने से ड्राइवर घायल हो गया और उसके बाद कार असंतुलित होकर लोगों पर चढ़ गई. अजय मिश्रा ने कहा कि बेटा कार में नहीं था. निष्पक्ष जांच होनी चाहिए.
बैकग्राउंड
Lakhimpur Kheri News LIVE Updates: लखीमपुर खीरी हिंसा के तीन दिन हो चुके हैं, हिंसा के लिए जिम्मेदार कौन है ये सवाल अभी बना हुआ है. हर तरफ से अलग-अलग दावे किए जा रहे हैं. अलग-अलग वीडियो पेश किए जा रहे हैं. इस बीच दो चश्मदीदों के बयान सामने आए हैं. एक चश्मदीद वो है जो इस हिंसा में घायल हो गया है जो पुलिस अधिकारी को बता रहा है कि थार गाड़ी में भइया जी थे, अब भइया जी कौन हैं ये जांच का विषय है. वारदात के दूसरे चश्मदीद बीजेपी कार्यकर्ता संजय जायसवाल हैं जिन्होंने दावा किया है कि वायरल वीडियो में थार गाड़ी से उतरकर जो शख्स भागता दिख रहा है वो उनका ही वीडियो है.
लखीमपुर कांड पर आज भी राजनीति गर्म है. राहुल गांधी को भी दौरे की इजाजत नहीं मिली. गिरफ्तार प्रियंका की कोर्ट में पेशी है. इस बीच यूपी सरकार की तरफ से कहा गया है कि कांग्रेस नेता कानून-व्यवस्था बिगाड़ना चाहते हैं.
राहुल गांधी को लखीमपुर खीरी जाने की इजाजत नहीं मिलने पर शिवसेना ने भी योगी सरकार पर हमला बोला है. शिवसेना के सांसद संजय राउत ने पूछा है कि क्या लखनऊ पाकिस्तान है जहां भारत के लोगों को उतरने नहीं दिया जाता.
लखीमपुर कांड के बाद केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा और उनके बेटे आरोपों के घेरे में हैं. हालांकि दोनों का कहना है कि घटना के वक्त वो वहां पर नहीं थे. बड़ी खबर ये है कि गृह राज्य मंत्री कल ब्यूरो ऑफ पुलिस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन के प्रोग्राम में शरीक नहीं होंगे. कल दस बजे दिल्ली में ब्यूरो मुख्यालय पर ये कार्यक्रम होना था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -