Lakhimpuri Kheri News: लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) में 3 अक्टूबर को तिकुनिया कांड (Tikunia Violence) की बरसी मनाई जाएगी. जिसमें बड़ी संख्या में किसानों का जमावड़ा होगा, इसी के साथ अन्य प्रदेशों से भी किसान इस बरसी में शामिल होंगे. तिकुनिया गुरुद्वारा (Tikunia Gurudwara) में बरसी का आयोजन किया जाएगा. किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) भी बरसी में शामिल होंगे.


क्या था पूरा मामला?
बता दें कि यह मामला पिछले साल 3 अक्टूबर को लखीमपुर खीरी के तिकुनिया थाना क्षेत्र में हुई हिंसा से जुड़ा है. इस हिंसा में आठ लोगों की मौत हो गई थी. इनमें से चार किसानों को एक एसयूवी ने कुचल दिया था. इस एसयूबी में आशीष मिश्रा बैठे थे.यह हिंसा घटना उस समय हुई जब नरेंद्री मोदी सरकार के तीन कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसान यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के दौरे का विरोध कर रहे थे. इस घटना से गुस्साए किसानों ने तीन लोगों को पीट-पीट कर मार डाला था. इस हिंसा में एक पत्रकार की भी मौत हो गई थी.  


यह भी पढ़ें:- Uttarakhand News: बद्रीनाथ हाईवे पर अचानक दरकी पहाड़ी, बोल्डर की चपेट में आने से फटा बस का टायर, बाल-बाल बचे यात्री


राकेश टिकैत भी होंगे शामिल
इसी के चलते 3 अक्टूबर को तिकुनिया गुरुद्वारा में बरसी का आयोजन किया जाएगा. जिसके लिए अलग-अलग प्रदेशों से बड़ी संख्या में किसान शामिल होंगे. किसान नेता राकेश टिकैत भी इस बरसी में हिस्सा लेंगे. 


लखीमपुर खीरी के तिकुनिया में 3 अक्टूबर 2021 को भड़की हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत हो गई थी.आशीष मिश्रा इस मामले के मुख्य आरोपी हैं. पहले इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 10 फरवरी को आशीष मिश्रा को जमानत दे दी थी. लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने इस जमानत को निरस्त करते हुए हाईकोर्ट से कहा कि वह पीड़ित पक्ष को पर्याप्त मौका देकर जमानत याचिका पर फैसला सुनाए.


यह भी पढ़ें:- UP Politics: सपा के दलित कार्ड से बसपा में मची खलबली, BSP के सामने अपने काडर वोट बैंक को सहेजने की चुनौती बढ़ी, मंथन शुरू