Lakhimpur Kheri News: पत्नी घर नहीं लौटी तो मोबाइल टावर पर चढ़ा शख्स, 6 घंटे तक पुलिस को खूब दौड़ाया, फिर...
Man climbed on the tower: लखीमपुर खीरी में पत्नी के घर न आने के चलते युवक मोबाइल टावर पर चढ़ गया. जिसके बाद करीब 6 घंटे तक टावर पर चढ़े रहने के बाद मां के कहने पर टावर से नीचे उतरा.
![Lakhimpur Kheri News: पत्नी घर नहीं लौटी तो मोबाइल टावर पर चढ़ा शख्स, 6 घंटे तक पुलिस को खूब दौड़ाया, फिर... Lakhimpur Kheri News When the wife did not return home person climbed on the mobile tower ANN Lakhimpur Kheri News: पत्नी घर नहीं लौटी तो मोबाइल टावर पर चढ़ा शख्स, 6 घंटे तक पुलिस को खूब दौड़ाया, फिर...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/23/fa03f8bac86dd3cc395730a0b88c9f1f1663923066768448_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lakhimpur Kheri News: लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) में उस वक्त हड़कंप मच गया जब ऊंचे मोबाइल टावर पर एक युवक चढ़ गया. युवक देशराज अपनी बात मनवाने के लिए कलेक्ट्रेट परिसर में एडीएम आफिस के सामने लगे मोबाइल टावर पर चढ़ गया. देशराज करीब 6 घंटे के अथक प्रयास के बाद नीचे उतरा और इस दौरान उसने पुलिस को खूब दौड़ाया. पहले तो उसकी पत्नी को बुलाया गया लेकिन उसके कहने पर भी वह नहीं उतरा, फिर मां श्यामावती की गुहार पर बेटा नीचे उतर गया.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, यह मामला लखीमपुर खीरी का है जहां पत्नी के घर न आने के चलते युवक मोबाइल टावर पर चढ़ गया. इससे पहले भी वह मध्यप्रदेश में मोबाइल टावर पर चढ़ चुका था. जांच पड़ताल कर पुलिस ने युवक को छोड़ दिया. युवक कोतवाली गोला इलाके के द्वारिका गंज का रहने वाला है. इस दौरान अपर जिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक और एसडीएम समेत भारी पुलिस मौजूद रही. वहीं टावर के नीचे आसपास चारों तरफ जाल भी लगा दिया गया था कि किसी प्रकार से कोई दुर्घटना न हो पाए.
यह भी पढ़ें:- UP Politics: राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से अखिलेश यादव ने की मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई बातचीत
मां के कहने पर टावर से उतरा
वहीं उसकी पत्नी ने बताया कि वह शराब पीकर मारता पीटता है. 4 साल से हमारे संबंध नहीं है और कोर्ट में भी मुकदमा चल रहा है. हम उसके वहां नहीं जाएंगे नहीं तो वह मार डालेगा. वह जो बोल रहा है वह गलत है. वही उसकी मां ने बताया कि बेटा कुछ दिमाग से है इसलिए वह टावर पर चढ़ गया है. परिवार में मामला जो भी रहा हो लेकिन जिला प्रशासन में 6 घंटे तक हड़कंप मचा रहा. जिसके बाद शख्स मां के कहने पर मोबाइल टावर से उतर गया.
यह भी पढ़ें:- UP Politics: RSS प्रमुख मोहन भागवत के मस्जिद दौरे पर मायावती ने कसा तंज, BJP से पूछा तीखा सवाल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)