UP Road Accident: लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) में बुधवार की सुबह एक भीषण सड़क हादसा (Road Accident) हो गया. ये सड़क हादसा एक बस और डीसीएम के बीच हुई टक्कर में हुआ है. इस सड़क हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई है. जबकि 25 से ज्यादा लोग घायल हैं. उन्होंने उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसकी जानकारी लखीमपुर खीरी एडीएम (Lakhimpur ADM) ने दी है. वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने इस दुर्घटना पर दुख प्रकट करते हुए समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं.


लखीमपुर खीरी स्थित ईसानगर इलाके में ऐरा खमरिया पुल पर ये हादसा हुआ है. हादसे के बाद घायलों को अस्पताल में भेंज दिया गया है. घटना स्थल पर मौजूद लोगों के अनुसार बस धैराहरा से लखीमपुर के ओर जा रही थी. तभी दूसरे ओर से आ रही एक डीसीएम से टक्कर हो गई. जिसके बाद ये हादसा हुआ है. इस हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस राहत और बचाव कार्य में जुट गई. 



UP News : PFI बैन पर केशव मौर्य बोले- देश विरोधी साजिश वाला कुचला जाएगा, यह नरेंद्र मोदी का नया भारत है


सीएम योगी के निर्देश
इस सड़क हादसे पर सीएम योगी ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं. इसकी जानकारी देते हुए सीएमओ ने ट्वीट कर लिखा, "मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद लखीमपुर खीरी में सड़क हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दुख प्रकट किया है. जिलाधिकारी और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर जाकर राहत कार्य युद्धस्तर पर कराने व घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं."



वहीं लखीमपुर खीरी के एडीएम ने बताया, "एक बस और ट्रक के बीच सड़क दुर्घटना में आठ लोगों की मौत हो गई है और 25 से अधिक लोग घायल हैं. घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया है." बता दें कि इससे पहले लखनऊ में एक सड़क हादसा हुआ था, जिसमें दस लोगों की मौत हुई थी.


ये भी पढ़ें-


UP News : PFI बैन पर केशव मौर्य बोले- देश विरोधी साजिश वाला कुचला जाएगा, यह नरेंद्र मोदी का नया भारत है