Lakhimpur Kheri: लखीमपुर खीरी में रहस्यमयी बुखार का कहर, 10 दिन के अंदर छीनी 6 मासूमों की जान
Lakhimpur Kheri Mystery Fever: लखीमपुर खीरी के मोहम्मदी कोतवाली के लोग स्वास्थ्य विभाग से नाराज चल रहे हैं और इसकी वजह रहस्यमय बुखार का बढ़ता प्रकोप है.
UP News: लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) में पिछले 10 दिनों में रहस्यमयी बुखार (Mystery Fever) के कारण एक ही मोहल्ले के छह बच्चों की मौत हो गई. बच्चों की मौत से स्थानीय लोग स्वास्थ्य विभाग (Health Department) से नाराज चल रहे हैं औऱ उस पर लापरवाही बरतने के आरोप लगाए हैं. लोगों का कहना है कि विभाग को चिट्ठी भेजकर रहस्यमयी बुखार के प्रकोप की जानकारी दी जा रही है लेकिन इस संबंध में कुछ भी नहीं किया जा रहा है.
जिले के मोहम्मदी कोतवाली के वार्ड नंबर-24 में पिछले 10 दिनों में छह बच्चों की रहस्यमयी बुखार के चलते मौत हो गई. बच्चों की मौत से इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है. स्थानीय लोगों का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग की तरफ से ना तो कोई प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं और ना ही कोई टीम इलाज के लिए भेजी जा रही है. आयशा नाम की महिला ने बताया कि उनकी छह साल की पोती को सात दिन पहले तेज बुखार आया था. सरकारी अस्पताल भी ले गए थे लेकिन उन्होंने टीका लगाने से मना कर दिया था. इस बीच बच्ची की मौत हो गई. वार्ड नंबर-24 में रहने वाले सानू ने बताया कि उनकी तीन साल की बेटी को भी तेज बुखार आया था और अचानक ही मौत हो गई.
स्वास्थ्य विभाग ने मौत को लेकर किया यह दावा
वार्ड नंबर-24 के सभासद अशफाक का कहना है कि उन्होंने जिलाधिकारी और मुख्य चिकित्सा अधिकारी को इस बात की सूचना दी है लेकिन अभी तक जिला मुख्यालय से डॉक्टरों की टीम इलाज के लिए उनके मोहल्ले में नहीं पहुंची है. उनके मोहल्ले में बुखार का कहर जारी है. इस मामले में जब जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी संतोष गुप्ता से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि मौके पर जाकर साफ-सफाई की व्यवस्था की जा रही है, टीकाकरण भी किया जा रहा है, सैंपल लेकर जांच की जा रही है, गंदगी की वजह से बीमारी होगी. वहीं सीएमओ ने बताया कि अब तक बुखार से पांच लोगों की मौत हुई है.
ये भी पढ़ें -
UP: अब कॉलेजों में पढ़ाई जाएगी 'रोड सेफ्टी', उच्च शिक्षा विभाग ने लिया अहम फैसला