Lakhimpur Kheri: स्वच्छ भारत मिशन की उड़ीं धज्जियां, कहीं शौचालय में मिली दुकान तो कहीं भरा मिला भूसा
Lakhimpur Kheri Toilets: ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गुड्डू खान ने बताया कि पिछले प्रधान और ग्राम पंचायत अधिकारी के समय में भ्रष्टाचार के चलते ऐसा हुआ है, कई लोग ऐसे भी हैं, जिनको शौचालय की आवश्यकता है.
Lakhimpur Kheri News: यूपी के लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) में स्वच्छ भारत मिशन के महत्वाकांक्षी योजना पर पलीता लगता नजर आ रहा है. लखीमपुर खीरी को कुछ सालों पहले शौच मुक्त जिला घोषित किया गया था, जिसके बाद अब जिले की एक नई तस्वीर देखने को मिल रही है. ग्रामीणों ने अपने शौचालय में कहीं दुकानें बना रखी हैं तो किसी शौचालय में लकड़ियां, उपले तो कहीं घास भूसा भरा हुआ है. इस पर अधिकारियों का कहना है कि लोगों को जागरूक किया जा रहा है. साथ ही अगर कहीं दुकान पाई गई तो संबंधित लोगों पर कार्रवाई भी की जाएगी.
कहीं पर कुछ शौचालय चल रहे हैं तो उसकी छत नहीं है. वहीं कहीं पर दरवाजे नहीं है. इलके अलावा दो शौचालय में एक दरवाजा है. इस प्रकार से काफी खामियां नजर आ रही हैं. लखीमपुर खीरी के ब्लॉक मोहम्मदी के दिलावरपुर गांव में शौचालय की दुर्दशा देखी जा सकती है. शौचालय में कहीं लकड़ियां, उपले, भूसा आदि लोगों ने भर रखा है और स्वच्छ भारत मिशन को दरकिनार करते हुए खुले में शौच करने अभी भी जा रहे हैं.
'ग्रामीणों को किया जाएगा जागरूक'
वहीं ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गुड्डू खान ने बताया कि पिछले प्रधान और ग्राम पंचायत अधिकारी के समय में भ्रष्टाचार के चलते ऐसा हुआ है, कई लोग ऐसे भी हैं, जिनको शौचालय की आवश्यकता है, लेकिन उन्हें शौचालय अब तक नहीं दिए गए हैं. बीडीओ धर्मेंद्र चंद्र पांडे ने बताया कि शौचालय में दुकान की खबर आई थी. जांच पर दुकान नहीं मिल रही है, लेकिन उनको नोटिस दिया जाएगा और कार्रवाई भी की जाएगी. साथ ही शौचालय के बारे में ग्रामीणों को जागरूक किया जाएगा, जिससे वह शौचालय को शौचालय में ही इस्तेमाल करें. अन्य किसी गतिविधि में इस्तेमाल ना करें. ग्रामीण दरवाज़ा न होने के चलते परदे डालकर काम चला रहें है.
यह भी पढ़ें:-