Lakhimpur Kheri: लखीमपुर खीरी में बाघ से दहशत, एक महीने में 3 को बनाया शिकार, घर से निकलने में डर रहे हैं लोग
Lakhimpur Kheri: वन विभाग ने भी लोगों से सतर्क रहने को कहा है. वन विभाग की ओर से लोगों को सलाह दी गई है कि बाघ से सुरक्षित रहें और अगर घर से बाहर निकलते हैं तो झुंड में निकलें.
Lakhimpur Kheri News: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) में पिछले एक महीने में खूंखार आदमखोर बाघ तीन लोगों को अपना शिकार बनाकर उन्हें मौत के घाट उतार चुका है जबकि कई लोगों को घायल कर चुका है. इसकी वजह से यहां के लोगों में बाघ को लेकर दहशत देखने को मिल रही है. लोगों में बाघ का खौफ साफ देखा जा सकता है, इसलिए वो घर से बाहर निकलने में भी डर रहे हैं और जो घर से बाहर आ रहे है तो वो झुंड में आ रहे हैं ताकि बाघ के हमले से बचा जा सके.
बाघ के डर की वजह से यहां की सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहता है. एक महीने से इस इलाके में बाघ ने खूनी तांडव मचा रखा है और वन विभाग की टीम अब तक उसे पकड़ नहीं पाई है, जिसकी वजह से स्थानीय लोगों में भी आक्रोश बढ़ता जा रहा है. हालांकि वन विभाग ने सड़क के किनारे पेड़ और रेलवे ट्रैक के किनारे पर भी कैमरे लगाए है ताकि अगर बाघ यहां से गुजरे तो उसे पकड़ा जा सके. इलाके में बाघ को पकड़ने के लिए पिंजरे भी लगाए गए हैं. ताकि बाघ को पिंजरे में कैद कर उसे जंगल में छोड़ा जा सके.
बाघ की दहशत में जीने को मजबूर लोग
दुधवा नेशनल पार्क के बफर जोन से जनपद बहराइच के लिए निकली सड़क पर इन दिनों खौफ का साया साफ दिखाई दे रहा है, कर्तनिया घाट बहराइच मार्ग पर अब लोग निकलने से भी डर रहे है, खूंखार बाघ की दहशत से लोग अब संभल कर निकल रहे हैं, वहीं वन विभाग ने भी लोगों से सतर्क रहने को कहा है. वन विभाग की ओर से लोगों को सलाह दी गई है कि बाघ से सुरक्षित रहें और अगर घर से बाहर निकलते हैं तो झुंड में निकलें. बाघ के आतंक के चलते लोग इतने डरे हुए हैं कि वो अपने खेत खलिहान भी नहीं जा पा रहे हैं. बच्चों को पढ़ाई के लिए भी खुद स्कूल छोड़कर आते हैं.
वन विभाग ने लोगों की दी सलाह
दुधवा नेशनल पार्क के डिप्टी डायरेक्टर राजू रंगा टी ने कहा कि वहां पर कैमरे व पिंजरे लगा दिए गए हैं. जल्द ही बाघ को कैद किया जाएगा, हालांकि स्वछंद जानवर है कब कैद होता है इसे कह पाना मुश्किल है. लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है. हालंकि वन विभाग ने 13 दिनो से दो पिंजड़े वा 20 कैमरे लगा रखे हैं लेकिन ना तो कैमरे में और न ही पिंजड़े में कैद हुआ है बाघ, वहीं ग्रामीणों और राहगीरों में दहशत का माहौल है.
ये भी पढ़ें- PFI के सदस्यों की गिरफ्तारी के बाद अब इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स खंगाल रही ATS, फोन-लैपटॉप की होगी जांच