लखीमपुर खीरी में नशे में धुत ड्राइवर ने बेकाबू कार से पांच लोगों को रौंदा, दो की मौत
UP News: लखीमपुर खीरी में बेकाबू कार ने पांच लोगों को रौंद दिया. इस घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हुए हैं. पुलिस ने कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है.
Lakhimpur News: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में रफ्तार का कहर देखने को मिला है. एक बेकाबू कार ने पांच लोगों को कुचल दिया. इस हादसे में दो लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. वहीं तीन लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस की मदद से इलाज के अस्पताल में भर्ती कराया. साथ ही मामले की जांच में जुट गई है.
घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक, घटना थाना मितौली इलाके के कस्ता कस्बे के पास शनिवार शाम 7 बजे के आसपास की बताई जा रही है. पुलिस के अनुसार एक तेज रफ्तार कार ने पांच लोगों को रौंद दिया. इस दुर्घटना में दो लोगों की जान चली गई है, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. पुलिस ने ये भी बताया कि कार चालक शराब के नशे में धुत था. पुलिस ने बताया कि कार चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही मृतकों के परिवार वालों से मुलाकात कर घटना से अवगत कराया जा रहा है.
पुलिस ने कार चालक को किया गिरफ्तार
वहीं घटना के बाद से इलाके सनसनी फैल गई है. लोगों में घटना को लेकर आक्रोश है. वहीं इस हादसे की सूचना पर पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भिजवा दिया है. साथ घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक आरोपी कार चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही आरोपी कार चालक के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है. साथ घटना स्थल में हालात काबू में हैं.
ये भी पढ़ें: अखिलेश यादव 'सेंट्रल पॉलिटिक्स' पर करेंगे फोकस, चाचा शिवपाल यादव को मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी